Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs ENG: फिल सॉल्ट ने टी20 में जो किया वो कोई नहीं कर पाया, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन की हो गई टांय-टांय फिस्स

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 03:53 PM (IST)

    वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज में मात खाने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज की शुरुआत शानदार की है। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। उसकी इस जीत के हीरो रह ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट। सॉल्ट ने तूफानी शतक जमाया जिसके दम पर टीम को जीत मिली। इसी के साथ इस बल्लेबाज ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

    Hero Image
    फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका शतक

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फिल सॉल्ट के तूफानी शतक के दम पर वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में हरा दिया। जीत में इंग्लैंड की वनडे हार के जख्मों पर कुछ दवाई लगाई और साथ ही फिल सॉल्ट ने वो कर दिखाया जो अभी तक इस प्रारूप में किसी और ने नहीं किया था। फिल सॉल्ट ने ओपनिंग करते हुए विंडीज के खिलाफ 54 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए। इंग्लैंड ने ये टारगेट 16.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टी20 और वनडे में दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को मात दी थी।

    यह भी पढ़ें- WI vs ENG T20I: फिल साल्ट के रिकॉर्ड शतक से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा

    जमाया तीसरा शतक

    सॉल्ट का ये टी20 इंटरनेशनल में तीसरा शतक है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ये तीनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही बनाए हैं। इसी के साथ सॉल्ट टी20 इंटरनेशनल में एक ही टीम के खिलाफ तीन शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ये काम किसी ने नहीं किया था। वेस्टइंडीज के ही एविन लुइस ने भारत के खिलाफ दो शतक जमाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने भी भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दो शतक जमाए हैं। यूएई के मुहम्मद वसीम ने आयरलैंड के खिलाफ दो शतक जमाए।

    सॉल्ट ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल शतक पिछले साल वेस्टइंडीज में ही बनाए थे। 16 दिसंबर को उन्होंने सेंट जॉर्ज में 109 रनों की पारी खेली थी। टोरुबा ने 19 दिसंबर को उन्होंने 119 रन बनाए थे।

    ऐसा रहा मैच

    वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। मेजबान टीम की तरफ से एक भी अर्धशतक नहीं लगा। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 30 रनों की पारी खेली। गुडकेश मोती ने 33 रन बना टीम को 182 तक पहुंचाने में मदद की। इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद ने चार और आदिल रशीद ने तीन रन बनाए।

    इंग्लैंड की तरफ से सॉल्ट के अलावा जैकब बेथहेल ने 58 रनों की पारी खेली जिसमें 36 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के मारे। सॉल्ट और बेथहेल के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई।

    यह भी पढ़ें- WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड का एलान, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी