Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs ENG T20I: फिल साल्ट के रिकॉर्ड शतक से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 01:30 PM (IST)

    इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने इतिहास रच दिया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। फिल साल्ट ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैच की टी20I सीरीज में यह खास उपलब्धि हासिल की है। पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया।

    Hero Image
    फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा ऐतिहासिक शतक। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फिल साल्ट ने टी20I में अपना तीसरा ऐतिहासिक शतक जड़ा। इसकी मदद से इंग्लैंड ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में चल रही पांच मैच की सीरीज के पहले टी20I में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ अपने तीनों शतक जड़े हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल साल्ट ने कब-कब वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया टी20I शतक

    • 109 नाबाद - बनाम वेस्टइंडीज - सेंट जॉर्ज - 2023
    • 119 - बनाम वेस्टइंडीज - तरौबा - 2023
    • 103 नाबाद - बनाम वेस्टइंडीज - ब्रिजटाउन - 2024

    टी20 में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

    • 3 शतक - फिल साल्ट - इंग्लैंड - बनाम वेस्टइंडीज
    • 2 शतक - लेस्ली डनबर - सर्बिया - बनाम बुलगारिया
    • 2 शतक - एविन लुईस - वेस्टइंडीज - बनाम भारत
    • 2 शतक - ग्लेन मैक्सवेल - ऑस्ट्रेलिया - बनाम भारत
    • 2 शतक - मुहम्मद वसीम - संयुक्त अरब अमीरात - बनाम आयरलैंड

    ऐसा रहा मैच का हाल

    मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीककर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ब्रैंडन किंग तीन रन बनाकर आउट हो गए। एविन लुइस भी 13 रन बनाकर चलते बने। वापसी कर रहे निकोलस पूरन के बल्ले से 38 रन निकले। वहीं, हेटमायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

    आंद्रे रसेल ने 30 रन की पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंद पर पर नाबाद 35 रन बनाए। वहीं, स्पिनर गुडाकेश मोती ने 33 रन कैमियों पारी खेली। इसकी मदद से वेस्टइंडीज 150 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने 4 ओवर में 34 देकर 4 विकेट लिए। वहीं, आदिल रशीद ने 4 ओवर में तीन विकेट चटकाए।

    8 विकेट से दर्ज की जीत

    183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने काम आसान कर दिया। हालांकि, शेफर्ड और मोती ने वेस्टइंडीज को दो जल्दी-जल्दी सफलताएं दिलाई थीं। विल जैक्स 17 रन बनाकर मोती का शिकार बने। वहीं, जोस बटलर बिना खाता खोले शेफर्ड की गेंद पर मोती को कैच थमा बैठे। इसके बाद इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। फिल साल्ट 54 गेंद पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जेकब बेथेल ने 36 गेंद पर 58 रन की नाबाद पारी खेली।

    यह भी पढे़ं- WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड का एलान, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी

    यह भी पढ़ें- Alzarri Joseph को कप्तान से पंगा लेना पड़ गया भारी, बोर्ड ने दो मैचों का लगाया बैन; अब भूलकर भी नहीं करेंगे ऐसी गलती!