WI vs AUS: बढ़ने वाली हैं वेस्टइंडीज की मु्श्किलें, ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौट रही है रन मशीन, दूसरे टेस्ट में खेलना पक्का
वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद वेस्टइंडीज का पूरा ध्यान दूसरे टेस्ट पर है। लेकिन इससे पहले ही उसकी टेंशन बढ़ गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन टीम में लौटने को तैयार है। ये खिलाड़ी चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेला था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को तीन दिन में ही हरा दिया। इस हार से वेस्टइंडीज की टीम काफी निराश है और अब उसकी परेशानियां बढ़ने वाली हैं। पहला टेस्ट मैच हारकर वेस्टइंडीज की टीम पीछे हो गई है। उसकी कोशिश तीन जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीत सीरीज में बराबरी हासिल करने की है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला मैच अपने नाम किया है और अब वो भी चाहेगी की दूसरा मैच जीत अपना दबदबा दिखाए। इसके लिए उसने अपने स्टार बल्लेबाज को टीम में बुलाया है जो रनों का अंबार लगाने के लिए जाना जाता है। ये खिलाड़ी है स्टीव स्मिथ।
यह भी पढ़ें- WI vs AUS: हार के बाद बौखलाए विंडीज के कप्तान, अंपायरों को सजा देने की कर डाली मांग, जमकर निकाली भड़ास
शुरू कर दिया अभ्यास
स्मिथ को डब्ल्यूटीसी फाइनल में उंगली में चोट लग गई थी। इसी कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे और पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। स्मिथ अपने न्यू यॉर्क वाले घर चले गए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस बात की पुष्टि की है कि स्मिथ ने अभ्यास शुरू कर दिया है। वह रविवार को टीम से जुड़ सकते हैं और दूसरे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
कमिंस ने कहा, "स्मिथ ने न्यूयॉर्क में टेनिस बॉल से अभ्यास किया है। मुझे लगता है कि उनकी चोट अब ठीक है। अब अगली स्टेज ये है कि वह यहां आएं और नेट्स में कुछ बॉल खेलें। अगले कुछ दिनों में हमें कुछ और पता चल जाएगा।"
स्मिथ की कमी खलेगी
पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ की कमी खली थी। उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष-4 बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन विकेट महज 22 रनों पर ही खो दिए। 65 रनों तक उसके चारों विकेट गिर चुके थे। ऐसे में स्मिथ का होना टीम के लिए जरूरी है। उनके पास अनुभव है और उन्हें पता है कि टेस्ट मैच में कैसे रन बनाए जाते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए हर मुश्किल समय में खड़े रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।