Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली टी20 टीम में जगह? सामने आई बड़ी वजह

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 11:16 AM (IST)

    इंग्लैंड के खिलाफ 22 तारीख से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इस सीरीज में कुछ हैरान करने वाले फैसले लिए गए हैं जिसमें ऋषभ पंत शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का टीम में न होना शामिल है। सभी के मन में सवाल है कि ये तीनों बाहर क्यों हैं?

    Hero Image
    ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को नहीं मिली टी20 टीम में जगह

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सभी को उम्मीद थी की रविवार को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति अगले महीने से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर देगी। टीम का एलान हुआ भी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर शाम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम का एलान हुआ। टीम के एलान के साथ ही कुछ हैरानी भरे फैसले देखने को मिले। सभी के मन में कई सवाल आए, लेकिन एक सवाल बहुत कॉमन था और वो सवाल था कि, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को टी20 टीम में जगह क्यों नहीं मिली?

    यह भी पढ़ें- ईशान किशन कहां हैं? इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपर की गैरमौजूदगी पर फैंस ने उठाए सवाल

    ऐसा क्यों हुआ?

    शुभमन गिल को सीमित ओवरों में भारतीय टीम का उप-कप्तान तक नियुक्त किया गया था। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम के श्रीलंका दौरे पर गिल टी20 और वनडे, दोनों में उप-कप्तान थे। वहीं यशस्वी ने अपने बल्ले से बताया है कि फॉर्मेट चाहे कोई भी हो, उन्हें रन बनाना आता है। ऋषभ पंत का टी20 में कोई सानी नहीं है। फिर क्यों सेलेक्टर्स ने इन्हें बाहर रखा?

    ये तीनों हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। इस दौरे पर भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। गिल इस दौरे पर सिर्फ एक मैच नहीं खेले थे जबकि यशस्वी और पंत ने सभी मैच खेले थे। ऐसे में तीनों को काफी थकान हुई होगी जिससे बचने के लिए उन्हें संभवतः आराम दिया गया है।

    चैंपियंस ट्रॉफी पर नजरें

    ये आराम इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत को फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है और ये तीनों वनडे फॉर्मेट में टीम के अहम खिलाड़ी हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले तीनों का तरोताजा रहना जरूरी है। इसलिए सेलेक्टर्स टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में इन्हें खिलाकर ऊर्जा खत्म करना नहीं चाहते। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है और इस सीरीज में ये तीनों दिख सकते हैं, ताकि टेस्ट के बाद वनडे के लिए अपने आप को तैयार कर सकें।

    यह भी पढ़ें- आखिर इनका क्या कसूर है BCCI! इंग्लैंड के खिलाफ टीम चुनने में हुई बड़ी चूक? इन 4 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज