ईशान किशन कहां हैं? इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपर की गैरमौजूदगी पर फैंस ने उठाए सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। टीम में शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है। वहीं ईशान किशन को एक बार फिर अनदेखा किया गया है। ईशान किशन का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। किशन आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ। चयनकर्ताओं ने सीरीज के लिए दो विकेटकीपिंग विकल्पों के रूप में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को चुना, जबकि उन्होंने ईशान किशन को नजरअंदाज किया। इसके बाद फैंस ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए और पूछा की ईशान किशन कहां हैं।
बाएं हाथ के खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेला था। किशन ने सबसे छोटे प्रारूप में अपनी पिछली तीन पारियों में दो अर्धशतक बनाए और तब से एक भी मैच नहीं खेला है। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कथित तौर पर घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बोर्ड के निर्देशों का पालन नहीं करने के बाद अपना केंद्रीय अनुबंध भी खो दिया।
A look at the Suryakumar Yadav-led squad for the T20I series against England 🙌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nrEs1uWRos
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
मणिपुर के खिलाफ खेली शतकीय पारी
हालांकि, बिहार में जन्मे इस क्रिकेटर ने भारतीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत की है। किशन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ 134 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने 28.3 ओवर में 254 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 6 पारियों में 32.20 की औसत और 167.70 के स्ट्राइक रेट से एक अर्धशतक के साथ 161 रन बनाए।
ऐसा रहा है टी20 में प्रदर्शन
अपने करियर में अब तक खेले गए 32 टी20I मैच में किशन ने 25.67 की औसत और 124.37 के स्ट्राइक रेट से 6 अर्धशतकों के साथ 796 रन बनाए हैं। बता दें कि चयनकर्ताओं ने दूसरे विकेटकीपर विकल्प के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना, जिन्होंने टीम में जितेश शर्मा की जगह ली। जुरेल ने अपने करियर में अब तक दो टी20 मैच खेले हैं और छह रन बनाए हैं। किशन के फैंस उनके चयन न होने से खुश नहीं थे और उन्होंने एक टी20 खिलाड़ी के तौर पर जुरेल की साख पर भी सवाल उठाए।
इस बीच, भारत 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम में वापसी की है, क्योंकि उन्होंने दो साल से अधिक समय के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी की है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीमः-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।