Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान का बल्‍ला गरजा, शतक जड़कर झारखंड को दिलाई जीत, गायकवाड़ ने भी ठोकी सेंचुरी

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 10:39 PM (IST)

    Vijay Hazare Trophy रुतुराज गायकवाड़ के अविजित 148 रन की मदद से महाराष्ट्र ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में सेना को नौ विकेट से हराया। भारतीय टीम से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के 78 गेंद में 134 रन और उत्कर्ष सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से झारखंड ने जयपुर में खेले गए मैच में मणिपुर को आठ विकेट से हराया।

    Hero Image
    रुतुराज-ईशान ने लगाया शतक। इमेज- सोशल मीडिया

     पीटीआई, मुंबई : रुतुराज गायकवाड़ के अविजित 148 रन की मदद से महाराष्ट्र ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में सेना को नौ विकेट से हराया जबकि उत्कर्ष सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन और ईशान किशन के 134 रन से झारखंड ने मणिपुर को आठ विकेट से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायकवाड़ ने अपनी 74 गेंद की पारी में 11 छक्के और 16 चौके जड़े। सेना के 48 ओवर में 204 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। महाराष्ट्र के लिए प्रदीप ढाडे और सत्यजीत बछाव ने तीन-तीन विकेट लिए।

    किशन-उत्कर्ष चमके

    भारतीय टीम से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के 78 गेंद में 134 रन और उत्कर्ष सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से झारखंड ने जयपुर में खेले गए मैच में मणिपुर को आठ विकेट से हराया। ईशान ने अपनी पारी में 16 चौके और छह छक्के जड़े। वहीं उत्कर्ष ने छह ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि 64 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए।

    मुंबई ने हैदराबाद पर जीत दर्ज की

    अथर्व अंकोलेकर के चार विकेट और तनुष कोटियान के दो विकेट की मदद से मुंबई ने अहमदाबाद में खेले गए ग्रुप सी के मैच में हैदराबाद को तीन विकेट से हराया। अंकोलेकर ने 55 रन देकर चार विकेट लिए जबकि कोटियान ने 38 रन देकर दो विकेट लिए। हैदराबाद की टीम 38.1 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। तन्मय अग्रवाल ने 64 और अरावेली अवनीश ने 52 रन बनाए। जवाब में कोटियान के 39 और श्रेयस अय्यर के 20 गेंद में 44 रन की मदद से मुंबई ने 25.2 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए।

    दिल्ली के लिए सैनी और शोकीन का शानदार प्रदर्शन

    हैदराबाद में ग्रुप ई के मैच में भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी के चार विकेट और रितिक शौकीन के तीन विकेट की मदद से दिल्ली ने मध्यप्रदेश को 79 रन से मात दी। दिल्ली की टीम 48.4 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई जिसमें अनुज रावत ने 78 रन की पारी खेली। जवाब में मध्यप्रदेश की टीम 37.1 ओवर में 132 रन पर आउट हो गई।

    इसी ग्रुप में बड़ौदा ने बड़े स्कोर वाले मैच में केरल को 62 रन से हरा दिया। बड़ौदा ने निनाद राठवा (99 गेंद में 136 रन), पार्थ कोहली (87 गेंद में 72 रन) और कप्तान कृणाल पंड्या (54 गेंद में 82 रन) की पारियों के दम पर 403 रन बनाए। जवाब में केरल की टीम 341 रन पर आउट हो गई। रोहन कुन्नुमल ने 64, अहमद इमरान ने 51 और अजहरूद्दीन ने 58 गेंद में 104 रन बनाए।