Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं इंडिया की नई सनसनी Shree Charani? जिसने इंग्लैंड की कर दी खटिया खड़ी; युवराज हैं जिनके आदर्श

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:10 AM (IST)

    मंधाना के T20I शतक की चर्चा जहां आम रही तो वहीं श्री चरणी की गेंदबाजी ने सभी को चौंका दिया। अपने पहले ही टी20I मैच में 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया और इंग्लैंड टीम की खटिया खड़ी कर दी। डेब्यू मैच में इंग्लैंड की धरती पर अपने नाम का डंका बजवा दिया।

    Hero Image
    श्री चरणी ने डेब्यू मैच में लिए चार विकेट।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को टी20I में सबसे बड़ी हार थमाई। स्मृति मंधाना की अगुआई में टीम ने 28 जून, शनिवार को पांच टी20I मैच की सीरीज का आगाज 97 रन की जीत से किया। इस जीत की हीरो कप्तान स्मृति मंधाना और डेब्यूटेंट श्री चरणी रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंधाना के शतक की चर्चा जहां आम रही तो वहीं श्री चरणी की गेंदबाजी ने सभी को चौंका दिया। अपने पहले ही टी20I मैच में चार विकेट लेकर तहलका मचा दिया और इंग्लैंड टीम की खटिया खड़ी कर दी। डेब्यू मैच में इंग्लैंड की धरती पर चार विकेट निकालकर अपने नाम का डंका बजवा दिया।

    कौन हैं श्री चरणी

    4 अगस्त 2004 को आंध्र प्रदेश के वाईएआर-कडप्पा जिले के वीरपुनायुनी पल्ली मंडल के एर्रामल्ले गांव में पैदा हुईं नल्लापुरेड्डी श्री चरणी एक उभरती हुई भारतीय क्रिकेटर हैं। 20 साल की उम्र में वह भारत के लिए खेलने वाली अपने जिले की पहली खिलाड़ी बनी हैं।

    एक साधारण परिवार में पली-बढ़ी। उनके पिता चंद्रशेखर रेड्डी रायलसीमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में एक छोटे कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। शुरुआत में कक्षा छह में बैडमिंटन खेलने के लिए प्रोत्साहित किए जाने पर चरणी ने खो-खो भी खेला। फिर स्मृति मंधाना और युवराज सिंह से प्रेरित होकर क्रिकेट के ग्राउंड पर कदम रख दिया।

    शुरू में उनके चाचा किशोर कुमार रेड्डी ने उनको क्रिकेट की ट्रेनिंग दी। धीरे-धीरे कारवां आगे बढ़ चला और अपने मेहनत, प्रदर्शन और क्रिकेट के जुनून से भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाई। बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज और बाएं हाथ की बल्लेबाज के रूप में दमदार प्रदर्शन किया।

    WPL और घरेलू क्रिकेट में बिखेरा जलवा

    महिला प्रीमियर लीग (2025) के ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 55 लाख रुपये में साइन किया। RCB के खिलाफ अपना WPL डेब्यू करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटका कर सनसनी फैला दी। फाइनल में भी मुंबई के खिलाफ दो विकेट निकाले। इसके सीनियर महिला मल्टी-डे चैलेंजर ट्रॉफी में चमक बिखेरी। इंडिया बी के खिलाफ पांच विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में तीन मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए।

    पहले ही कर चुकी हैं वनडे डेब्यू

    अप्रैल 2025 में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे ट्राई-सीरीज के चरणी का चयन भारतीय सीनियर टीम में हुआ। उन्होंने 27 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और टूर्नामेंट में 43.16 की औसत से पांच में 6 विकेट लिए। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया। डेब्यू पर स्रेह राणा ने उनको कैप थमाई। वह युवराज सिंह को अपना आदर्श मानती हैं औ विश्व कप में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहती हैं।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: मंधाना का शतक, गेंदबाजों की मार, टीम इंडिया से इंग्लैंड गई बुरी तरह हार, भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त