Aus vs WI: कौन हैं Shamar Joseph? जिसने गाबा में तोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर की कमर, 11.5 ओवर में चटकाए 7 विकेट
Shamar Joseph West Indies Bowler गाबा में वेस्टइंडीज टीम की जीत के हीरो शमर जोसेफ रहे। 24 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में पैर के अंगूठे में चोट के बावजूद महज 12 ओवर की गेंदबाजी में 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी से जीत छीन ली। शमर गांव में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shamar Joseph initial life, history and career before playing for WI team: गाबा में कैरेबियाई टीम ने कंगारूओं के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। वेस्टइंडीज टीम की जीत के हीरो शमर जोसेफ रहे।
ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी से छीनी जीत
24 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में पैर के अंगूठे में चोट के बावजूद महज 12 ओवर की गेंदबाजी में 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी से जीत छीन ली। इस बीच हमने सोचा कि हम आपको बताएं कि कौन हैं शमार जोसेफ और कैसे उनके करियर का आगाज हुआ।
कहां रहते हैं शमर जोसेफ
कैरेबियाई देश के एक 400 लोगों की आबादी वाले गांव बाराकरा से निकले गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है। शमर पिछले साल तक अपने गांव में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। शमर के गांव में जाने के लिए नाव से कम से कम दो दिन लगते हैं। पिछले पांच सालों यानी 2018 तक वहां कोई मोबाइल या इंटरनेट नहीं था।
मौत के मुंह से लौटे वापस
लॉगिंग ही शमर का एकमात्र पेशा था और एक बार पेड़ गिरने के कारण वे मौत के मुंह से लौटे थे। ऐसे में उन्होंने वहां से दूसरी जगह शिफ्ट होने का फैसला किया। एक गार्ड और मजदूर के रूप में वह 12 घंटे काम करते थे और उन्हें सिर्फ रविवार को ही क्रिकेट खेलने का मौका मिलता था।
डेब्यू से पहले खरीदा आर्म गार्ड
इस बीच शमर ने इस सीरीज में डेब्यू किया और टेस्ट सीरीज की शुरुआत से तीन दिन पहले आर्म गार्ड खरीदा।
शमर की गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम गाबा के अपने मैदान में 216 रन नहीं बना पाई और पहली बार डे-नाइट टेस्ट हार गई।
फील्ड छोड़ जाना पड़ा अस्पताल
टेस्ट मैच के चौथे दिन मिचेल स्टार्क की गेंद लगने के कारण शमर को फील्ड छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा। इस बीच आज उनका खेलना असंभव था, लेकिन वे आज सिर्फ खेले गी नहीं बल्कि उन्होंने 7 विकेट झटके और 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कंगारू टीम को हराकर इतिहास रचा।
- वेस्टइंडीज ने 2003 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की
- गाबा में पिछले 35 साल में सिर्फ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज
- पिंक बॉल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले 11 में से 11 मैच जीते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।