Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Sakibul Gani? बिहार के कप्‍तान ने विजय हजारे ट्रॉफी में 32 गेंदों में शतक जड़कर चकनाचूर किए रिकॉर्ड्स

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 03:03 PM (IST)

    सकीबुल गनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 32 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बिहार के कप्‍तान सकीबुल गनी विजय हज ...और पढ़ें

    Hero Image

    सकीबुल गनी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बिहार के कप्‍तान सकीबुल गनी ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में केवल 32 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सकीबुल गनी विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सकीबुल गनी ने रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड पर अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए केवल 40 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए। गनी ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 12 छक्‍के जड़े। 26 साल के गनी ने ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने टूर्नामेंट के अन्‍य मैच में कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में सैकड़ा जमाया।

    सकीबुल गनी के रिकॉर्ड शतक के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमी उनके बारे में पता करना चाह रहे हैं। चलिए आपको सकीबुल गनी के बारे में रोचक बातें बताते हैं।

    मोतिहारी से है ताल्‍लुक

    सकीबुल गनी का जन्‍म 2 सितंबर 1999 को बिहार के जिला मोतिहारी में हुआ। 26 साल के गनी की क्रिकेट ट्रेनिंग स्‍थानीय क्रिकेट एकेडमी से शुरू हुई। यहां गनी ने अपनी तकनीक पर मजबूती से काम किया। गनी ने स्‍थानीय चयनकर्ताओं का ध्‍यान अंडर-19 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके खींचा। उन्‍होंने अपनी पहचान दाएं हाथ के मध्‍यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्‍लेबाज के रूप में बनाई।

    रणजी में किया कमाल

    सकीबुल गनी ने अंडर-19 स्‍तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व भी किया। लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सकीबुल गनी अपनी पहचान बना रहे थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी के कारण उन्‍हें ज्‍यादा लोकप्रियता मिली।

    सकीबुल गनी ने मिजोरम के खिलाफ अपना रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू किया। उन्‍होंने अपने डेब्‍यू को यादगार बनाते हुए 341 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान गनी ने 56 चौके और दो छक्‍के लगाए थे।

    सकीबुल गनी का करियर

    26 साल के ऑलराउंडर सकीबुल गनी ने अब तक 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 2035 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। वहीं, लिस्‍ट ए में गनी ने 33 मैचों में 867 रन बनाए। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: बिहार ने वनडे मैच में 500 रन का आंकड़ा पार करके रचा इतिहास, गनी-वैभव के बल्‍ले से निकला रिकॉर्ड्स का हंगामा

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi डबल सेंचुरी से चूके, मगर बना डाला ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स छूटे पीछे