IND vs ENG: कौन हैं Ollie Pope? जिन्होंने हैदराबाद में किया इंडियन बॉलर्स की नाक में दम, भारत की सरजमीं पर खेली यादगार पारी
ओली पोप को बचपन से ही क्रिकेट से खास लगाव था। वह कई घंटों बैटिंग और विकेटकीपिंग प्रैक्टिस किया करते थे। हालांकि पोप के करियर को पंख तब लगे जब साल 2017 में वह सरे काउंटी क्रिकेट क्लब की टीम से जुड़े। इसके बाद पोप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन का इनाम ओली पोप को साल 2018 में मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st Test) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ओली पोप (Ollie Pope) ने अपनी यादगार पारी से हर किसी का दिल जीत लिया है। पोप बुमराह की रफ्तार और अश्विन-जडेजा की घूमती गेंदों के आगे सीना तानकर खड़े रहे और 196 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। महज 26 साल की उम्र में पोप ने भारत की सरजमीं पर ऐसी पारी खेली है, जिसको सालों-साल याद रखा जाएगा।
बचपन से ही था क्रिकेट से खास लगाव
ओली पोप को बचपन से ही क्रिकेट से खास लगाव था। वह कई घंटों बैटिंग और विकेटकीपिंग प्रैक्टिस किया करते थे। हालांकि, पोप को पहली बार धमाल मचाने का मौका सरे के क्रैनघेल स्कूल में मिला। पोप ने एक युवा क्रिकेटर के तौर पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से अलग पहचान बनाई।
घरेलू क्रिकेट में मचाया जमकर धमाल
ओली पोप ने इसके बाद कई घरेलू टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से महफिल लूटी। हालांकि, पोप के करियर को पंख तब लगे, जब साल 2017 में वह सरे काउंटी क्रिकेट क्लब की टीम से जुड़े। इसके बाद पोप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे ही मैच में पोप ने ताबड़तोड़ शतक जमाया और घरेलू क्रिकेट में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया। पोप ने अपनी टेक्निक और टेम्परामेंट की वजह से घरेलू क्रिकेट में खूब वाहवाही बटोरी।
टेस्ट टीम का आया बुलावा
घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन का इनाम ओली पोप को साल 2018 में मिला। भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पोप को टीम में शामिल किया गया। टेस्ट करियर की पहली पारी में पोप ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। हालांकि, अगले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में पोप बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसके चलते उनको बाकी मैचों में प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा।
इसके बाद श्रीलंका और एशेज सीरीज में ओली पोप को टीम में शामिल किया गया, पर अपनी काबिलियत दिखाने का ज्यादा चांस इंग्लिश बैटर को नहीं मिला। हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे पर पोप ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को खासा प्रभावित किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में पोप ने 135 रन की नाबाद पारी खेली और इसी पारी ने असल मायनों में पोप को वर्ल्ड क्रिकेट में पहचान दिलाने का काम किया।
भारत दौरे पर खामोश रहा बल्ला
ओली पोप साल 2021 में भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम के साथ आए। हालांकि, चार मैचों में पोप का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और वह 19.1 की मामूली औसत से महज 153 रन ही बना सके। इंग्लैंड को इस सीरीज में 3-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई सीरीज में भी पोप का बल्ला खामोश रहा और वह 4 इनिंग्स में सिर्फ 84 रन ही बना सके।
उपकप्तानी मिलते ही बदला तेवर
16 मई 2023 को ओली पोप को इंग्लैंड टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया। इसके बाद जून में पोप ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। पोप ने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 207 गेंदों पर डबल सेंचुरी जमाई।
ओली पोप का करियर
ओली पोप इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 38 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 67 पारियों में पोप ने 2136 रन बनाए हैं। पोप क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 4 शतक और 11 अर्धशतक जमा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।