Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 WC: 13 गेंदों में ठोका अर्धशतक, एक ओवर में जड़ दिए 34 रन, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने मचाई जमकर तबाही, तितर-बितर हुई रिकॉर्ड्स बुक

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 07:58 PM (IST)

    स्कॉटलैंड से मिले 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को स्टीव स्टोक ने तूफानी शुरुआत दी। स्टोक पहली ही गेंद से बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। स्टोक ने अपना अर्धशतक महज 13 गेंदों पर पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान 232 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए स्टोक ने 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाए।

    Hero Image
    स्टीव स्टोक ने महज 13 गेंदों पर ठोका अर्धशतक।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर 19 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्टोक ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। स्टोक ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों पर अर्धशतक ठोका, जो अंडर 19 वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी भी है। स्टोक ने अपनी तूफानी पारी के दौरान एक ओवर में 34 रन भी कूटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टीव स्टोक ने मचाया कोहराम

    स्कॉटलैंड से मिले 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को स्टीव स्टोक ने तूफानी शुरुआत दी। स्टोक पहली ही गेंद से बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। स्टोक ने अपना अर्धशतक महज 13 गेंदों पर पूरा किया।

    स्टोक ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान 232 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए स्टोक ने 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाए।

    एक ओवर में कूटे 34 रन

    स्टीव स्टोक ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान कासिम खान के एक ओवर में 34 रन कूटे। स्टीव ने कासिम के इस ओवर की शुरुआत जोरदार सिक्स के साथ की। अगली तीन गेंदों पर स्टोक के बल्ले से फिर से लगातार तीन छक्के निकले। ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टोक ने चौका बटोरा, तो अंतिम गेंद को एकबार फिर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया।

    साउथ अफ्रीका ने दर्ज की धमाकेदार जीत

    स्टीव स्टोक की धमाकेदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने स्कॉटलैंड से मिले 270 रन के लक्ष्य को महज 27 ओवर में हासिल कर लिया। स्टोक के अलावा टीम की ओर से दीवान मरैस ने महज 50 गेंदों पर 80 रन की विस्फोटक पारी खेली।

    यह भी पढ़ेंAUS vs WI: Mitchell Starc ने घातक यॉर्कर से तोड़ा कैरेबियाई बल्लेबाज का अंगूठा, दर्द से तड़पता दिखाई दिया बैटर; मैदान छोड़ जाना पड़ा बाहर

    मरैस ने 160 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के जमाए और वह टीम को जीत दिलाकर लौटे। डेविड टीगर ने 38 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए। इससे पहले स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 269 रन लगाए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner