Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI New Secretary: जय शाह के बाद BCCI सचिव कौन? 45 दिन का बचा है समय; तीन नामों पर चर्चा

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 08:43 PM (IST)

    जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली हो गया है। साल 2022 में हुए संवैधानिक संशोधन के बाद से बीसीसीआई में सचिव सबसे प्रभावशाली पदाधिकारी है। हालांकि बोर्ड में जय शाह की जगह कौन लेगा यह अभी तय नहीं हुआ है। बोर्ड के पास के पास 45 दिनों का समय है इसके बाद ही सचिव के नाम की घोषणा हो सकती है।

    Hero Image
    बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा? फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जय शाह के एक दिसंबर को आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष (36 वर्ष) के रूप में कार्यभार संभालने के साथ बीसीसीआई में सचिव का पद खाली हो गया है। बोर्ड से जुड़े राज्य संघों के अलावा अधिकारियों को भी अब तक यह पता नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड में 2022 में हुए संवैधानिक संशोधन के बाद से इसके सचिव सबसे प्रभावशाली पदाधिकारी है। बीसीसीआई सचिव के पास 'क्रिकेट और गैर-क्रिकेट मामलों से संबंधित सभी शक्तियां' हैं और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) उसकी देखरेख में काम करता है।

    इनके नाम पर हो रही चर्चा

    शाह को अगस्त में आईसीसी के शीर्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया था और तब से बीसीसीआई के हितधारक बोर्ड में होने वाले बदलाव के बारे में सोच रहे हैं। बीसीसीआई में शाह की जगह लेने की दौड़ में गुजरात के अनिल पटेल और बोर्ड के वर्तमान संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया का नाम आगे है। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम भी सामने आया, लेकिन यह सिर्फ अटकलें ही रहीं।

    संयुक्त सचिव संभाल सकते हैं पद

    बीसीसीआई के एक प्रशासक ने पीटीआई से कहा, 'हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है। हर कोई इस मामले पर चुप हैं। सबसे अधिक संभावना है कि संयुक्त सचिव (सैकिया) फिलहाल अंतरिम होंगे।'

    चयन करने के लिए 45 दिन का समय

    बता दें कि निर्वाचित पदाधिकारी के त्यागपत्र देने के बाद से बोर्ड के पास विशेष आम बैठक (एजीएम) बुलाने और उसके उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए 45 दिन का समय होता है। अगर शाह के आईसीसी का कार्यभार संभालने के दिन से 45 दिनों की गणना की जाए तो बोर्ड के पास पद भरने के लिए जनवरी के मध्य तक का समय है।

    संविधान के अनुसार बीसीसीआई को चुनाव से कम से कम चार सप्ताह पहले एक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति भी करनी होती है। राज्य इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड के पास बदलाव को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय है। बीसीसीआई सचिव का चयन करने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहेगा। क्योंकि यह महत्वपूर्ण पद बन गया है।

    यह भी पढे़ं- BCCI के अगले सचिव के नाम का खुलासा? Jay Shah की जगह लेने के लिए तैयार है यह दिग्‍गज

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल या पाकिस्तान के बिना होगी चैंपियंस ट्रॉफी! ICC का PCB को झटका

    comedy show banner