IND vs AUS: कौन हैं Beau Webster? अनोखी कला का धनी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सिडनी टेस्ट में डेब्यू को तैयार
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि 31 साल के तस्मानिया के ऑलराउंडर बीयू वेबस्टर को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जाएगा। वेबस्टर टीम में मिचेल मार्श को रिप्लेस करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है। कंगारू टीम की कोशिश सिडनी टेस्ट जीतने की होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें व निर्णायक मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की जगह 31 साल के ऑलराउंडर बीयू वेबस्टर को शामिल किया है। मिचेल स्टार्क को फिट घोषित किया गया, जो पसलियों में दर्द से जूझ रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना रखी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जानकारी मिली कि शुरुआती चार टेस्ट खेलने वाले मार्श ने केवल 73 रन बनाए और गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन फीका रहा। यही वजह है कि मार्श की जगह तस्मानिया के 31 साल के ऑलराउंडर वेबस्टर को जगह मिली।
बीयू वेबस्टर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा साबित की है। उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास मैचों में 5297 रन बनाए और 148 विकेट चटकाए हैं। वेबस्टर को उम्मीद है कि सिडनी में वह अपना डेब्यू यादगार बनाएंगे।
कौन हैं बीयू वेबस्टर
1 दिसंबर 1993 को जन्में बीयू वेबस्टर की क्रिकेट यात्रा उम्र-समूह क्रिकेट से शुरू हुई। 2014 में उन्होंने तस्मानिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। वेबस्टर ने 93 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.83 की औसत से 5297 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं। इसके अलावा वेबस्टर ने 148 विकेट चटकाए और ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान स्थापित की।
ऑफ स्पिनर से बने तेज गेंदबाज
कोविड-19 महामारी के दौरान बीयू वेबस्टर ने अपने करियर में सबसे बड़ा बदलाव किया। वह ऑफ स्पिनर से तेज गेंदबाज बने। उन्होंने जिम में कड़ी मेहनत की और इसका भरपूर लाभ उठाया। तस्मानिया के कप्तान जॉर्डन सिल्क ने बीयू के परिस्थितियों में ढलने की तारीफ की। उन्होंने कहा, ''बीयू वेबस्टर हमारा तीसरा तेज गेंदबाज और टॉप-6 बैटर्स में से एक है, जिससे टीम को स्थिरता मिलती है।''
बड़ा सम्मान प्राप्त किया
वेबस्टर का तस्मानिया के लिए योगदान अहम रहा है। पिछले कुछ सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2022/23 अभियान में उन्होंने 51.01 की औसत से 1837 रन बनाए और 39 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के दम पर बीयू वेबस्टर को शेफील्ड शील्ड प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब मिला। हाल ही में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया राष्ट्रीय टीम में अपने चयन की दावेदारी पेश की।
भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में बनाई पहचान
बीयू वेबस्टर को टीम के साथियों ने निकनेम स्लग दे रखा है। वह तस्मानिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बने। वेबस्टर हर परिस्थिति में खुद को ढालने के लिए जाने जाते हैं। चाहे ओपनिंग करना हो या मिडिल ऑर्डर में खेलना हो। तेज गेंदबाजी करनी हो गया स्पिन, वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी अनोखी कला से सबका दिल जीतने की कोशिश करेंगे।
डेब्यू पर वेबस्टर का बयान
वेबस्टर ने डेब्यू पर कहा, ''टीम की जरुरत के हिसाब से मैं काम करने में सहज हूं। मुझे महसूस हुआ कि पिछले 10 सालों में मैंने ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर में अपना सबकुछ झोंका। मेरा काम मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करके कुछ ओवर करने का रहेगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।