ICC Hall of Fame क्या होता है? किस आधार पर होता है सेलेक्शन? पढ़ें पूरी रोचक डिटेल्स
आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान होता है जो क्रिकेट के लंबे और शानदार इतिहास से खेल के दिग्गजों की उपलब्धियों का सम्मान करता है। इसकी शुरुआत 2 जनवरी 2009 को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) के साझा सहयोग से हुई थी। यह 2003 तक रहा। इस लिस्ट में 55 खिलाड़ियों के नाम थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame), क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान होता है, जो क्रिकेट के लंबे और शानदार इतिहास से खेल के दिग्गजों की उपलब्धियों का सम्मान करता है। इसकी शुरुआत 2 जनवरी 2009 को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) के साझा सहयोग से हुई थी। यह 2003 तक रहा। इस लिस्ट में 55 खिलाड़ियों के नाम थे।
जब 2009 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम शुरू हुआ तो फिका के सभी हॉल ऑफ फेम खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया। इसके बाद हर साल पांच खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाने लगा। आइए जानते हैं किस आधार पर आईसीसी हॉल ऑफ फेम का सेलेक्शन किया जाता हैं?
ICC Hall of Fame किस आधार पर दिया जाता है?
- आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) पाने के लिए एक बल्लेबाज को कम से कम 8000 अंतरराष्ट्रीय रन और 20 शतक स्कोर करना जरूरी होता है।
- यह क्रिकेट के टेस्ट या वनडे किसी के भी फॉर्मेट के रन हो सकते हैं या फिर बल्लेबाज का औसत 50 से ऊपर रहा हो।
- किसी गेंदबाज को इस लिस्ट में तभी शामिल किया जा सकता है, जब उन्होंने टेस्ट या वनडे किसी भी फॉर्मेट में 200 विकेट अपने नाम किए हों।
- आईसीसी हॉल ऑफ फेम का सम्मान किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी को क्रिकेट से संन्यास लेने के पांच साल बाद दिया जाता है।
- 14 नवंबर 2013 को महान सचिन तेंदुलकर ने संन्यास का एलान किया था, लेकिन 2018 में सचिन को इससे सम्मानित नहीं किया गया।
- जुलाई 2019 में सचिन को ये हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
- सचिन के अलावा भारतीय क्रिकेटरों में राहुल द्रविड़, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, वीनू मांकड, वीरेंद्र सहवाग, डायना इदुल्जी, बिशन सिंह बेदी को आईसीसी क्रिकेट हॉल फेम से सम्मानित किया जा चुका है।
- 9 जून 2025 को एमएस धोनी को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी को आईसीसी ने दिया खास सम्मान, 12 साल बाद मिली मेहनत को पहचान
MS Dhoni को भी मिला सम्मान
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ICC Hall of Fame) को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, ग्रीम स्मिथ और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के साथ 2025 के लिए आईसीसी के हाल आफ फेम में शामिल किया गया।
धोनी आईसीसी हाल आफ फेम में जगह पाने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर बने। बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 विश्व, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्राफी जीती थी। आईसीसी की ओर से कहा गया, आईसीसी हाल आफ फेम में धोनी सहित सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।