Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हुआ जब एक टीवी शो में शेन वॉर्न को एनाकोंडा ने काटा

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2016 03:31 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न को एक रियल्टी शो के दौरान एनाकोंडा (अजगर से बड़ा सांप) ने काट लिया। वार्न जब सांपों से भरे डिब्बे में अपना सिर डा ...और पढ़ें

    Hero Image

    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न को एक रियल्टी शो के दौरान एनाकोंडा (अजगर से बड़ा सांप) ने काट लिया। वार्न जब सांपों से भरे डिब्बे में अपना सिर डाले हुए तभी उन पर एनाकोंडा ने हमला बोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉर्न 'आइ एम अ सेलिब्रिटी, गेट मी आउट ऑफ हीयर कार्यक्रम में एक टास्क कर रहे थे, जब उन्हें एनाकोंडा ने काटा। हालांकि वह जहरीला नहीं था, लेकिन उसके दांत इतने पैने होते हैं कि कांटने पर 100 सुइयां चुभने का दर्द देते हैं। अफ्रीकी मेंढक, बिच्छू, कॉकरोच और चूहों से भरे बक्से के बीच से बहादुरी से निकले शेन को सांपों का बक्सा दिया गया, जिसमें सिर डालने के बाद यह दुर्घटना हुई। मेजबान डॉक्टर क्रिस ब्राउन ने वॉर्न को चेताया कि उनकी त्वचा पर चूहे की गंध होने के कारण सांप उन्हें अपना आहार समझ सकता है।

    वॉर्न का इलाज कराया गया और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम के कार्यकारी प्रोड्यूसर स्टीफन टेटे ने कहा, 'शेन ने पहले ही कहा था कि उन्हें सबसे ज्यादा डर सांपों से लगता है। यह अद्भुत है कि सांप के काटने के बाद भी उसने टास्क पूरा किया।


    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें