WI vs PAK live Streaming: बांग्लादेश के हाथों नाक कटाने के बाद वेस्टइंडीज की चुनौती झेलेगी पाकिस्तान, जानें कहां फ्री में देख सकते हैं मैच
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टी20I मैच 1 अगस्त से खेला जाएगा। यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड फ्लोरिडा में खेला जाएगा। पाकिस्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज गंवा चुकी है। इसका जख्म भूलकर टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WI vs PAK 1st T20: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम की बहुत किरकिरी हुई थी। टीम ने 2-1 से टी20I सीरीज गंवाई थी। अब पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां वह तीन टी20I और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टी20I सीरीज से होगी। पहला मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम बिना बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के मैदान पर उतरेगी। टीम का लक्ष्य पिछली सीरीज में मिली शर्मनाक हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटना होगा। शाहीन शाह अफरीदी तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे।
खतरनाक टीम है वेस्टइंडीज
वहीं दूसरी ओर, वेस्टइंडीज टीम अपने घर में ज्यादा खतरनाक रहती है। ब्रेंडन किंग की अगुआई में युवा कैरेबियन टीम अपनी छाप छोड़ने को बेताब होगी। टीम में एक से बढ़कर एक हिटिंग बल्लेबाज शामिल है। जेसन होल्डर का अनुभव टीम के काम आएगा। क्रिकेट फैंस इस मैच का लुत्फ भारत में कैसे उठा सकते हैं आइए इसके बारे में जानते हैं।
कहां खेला जाएगा WI vs PAK 1st T20 मैच?
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टी20I मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा WI vs PAK 1st T20 मैच?
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टी20I मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा WI vs PAK 1st T20 मैच?
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टी20I मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं भारतीय फैंस WI vs PAK 1st T20 मैच?
क्रिकेट फैंस भारत में इस मैच का लुत्फ फैन कोड के ऐप और वेबसाइट पर देखकर उठा सकते हैं। साथ ही जागरण डॉट कॉम पर भी मैच से संबंधित स्टोरी पढ़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।