Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: न हुआ टॉस और न ही फेंकी गई एक भी गेंद, फिर भी फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान; रद हुआ भारत के साथ सेमीफाइनल मैच

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:29 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का सेमीफाइनल बुधवार को रद कर दिया गया। आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। मैच रद होने से पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूसीएल के फाइनल में जगह बनाई है।

    Hero Image
    WCL 2025 के फाइनल में पहुंची पाकिस्तान।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का सेमीफाइनल बुधवार को रद कर दिया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। दोनों टीमों का गुरुवार, 31 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आमना-सामना होना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच रद होने से पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूसीएल के फाइनल में जगह बनाई है। पिछले साल उद्घाटन संस्करण में पाकिस्तान फाइनल में भारत से हारकर उपविजेता रहा था।

    WCL ने जारी किया बयान

    डब्ल्यूसीएल ने एक बयान जारी कर मैच रद किये जाने की पुष्टि की। आयोजकों ने सेमीफाइनल से हटने के भारत के निर्णय के प्रति सम्मान दिखाया और पाकिस्तान की खेलने की इच्छा को स्वीकार किया। आयोजकों ने आधिकारिक बयान में बताया कि भारत के हटने से पाकिस्तान चैंपियंस टीम फाइनल में पहुंच गई हैं।

    फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

    बयान में कहा गया, डब्ल्यूसीएल में हमने हमेशा खेलों की शक्ति में विश्वास किया है जो दुनिया को प्रेरित करती है और सकारात्मक बदलाव लाती है। हालांकि, फैंस की भावनाओं का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए, आखिरकार, हम जो कुछ भी करते हैं वह हमारे दर्शकों के लिए है।

    आगे कहा, हम भारतीय चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं, और हम पाकिस्तानी चैंपियंस के खेलने का भी उतना ही सम्मान करते हैं। सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए, भारतीय चैंपियंस और पाकिस्तानी चैंपियंस के बीच मैच रद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, पाकिस्तानी चैंपियंस फाइनल में पहुंचेंगे।

    भारतीय खिलाड़ियों ने किया बायकॉट

    बता दें कि इससे पहले बुधवार की शाम पीटीआई ने खबर दी थी कि शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना सहित अन्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉकआउट मैच खेलने में मना कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'पता नहीं इंडिया अब किस मुंह से खेलेगा', शाहिद अफरीदी का फिर गया दिमाग; खून खौलाने वाला दिया बयान