IND vs PAK: 'पता नहीं इंडिया अब किस मुंह से खेलेगा', शाहिद अफरीदी का फिर गया दिमाग; खून खौलाने वाला दिया बयान
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के लेकर भड़काऊ बयान दिया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह बयान तब वायरल हुआ है जब इंडिया चैंपियंस टीम के खिलाड़यों ने WCL 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया है। ग्रुप स्टेज पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इंडिया चैंपियंस टीम पर बयानबाजी करके हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह इंडिया चैंपियंस टीम के खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ बायकॉट करने की आलोचना करते दिखाई दिए।
याद हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का सेमीफाइनल लगभग रद्द होता दिख रहा है। एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। 31 जुलाई गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। इसी बीच अफरीदी का बयान वायरल हो गया है।
रद्द हुआ था ग्रुप स्टेज का मैच
बर्मिंघम के एक स्थानीय रेस्तरां में बोलते हुए अफरीदी ने भारत की पाकिस्तान से भिड़ने की मंशा पर सवाल उठाया। खासकर तब जब युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट के पहले लीग स्टेज में उनके साथ खेलने से इनकार कर दिया था। इस निर्णय के कारण डब्ल्यूसीएल आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा था।
वायरल हुआ अफरीदी का बयान
इसके बाद पाकिस्तान और भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। इसी दौरान शाहिद अफरीदी ने भड़काऊ बयान दे दिया। वायरल वीडियो में अफरीदी कह रहे हैं कि पता नहीं इंडिया अब किस मुंह खेलेगा। मगर खेलेगा हमारे साथ ही।
रद्द होने की कगार पर सेमीफाइनल मैच
अफरीदी का यह बयान ऐसे समय पर वायरल हुआ है जब भारतीय खिलाड़ियों ने डब्ल्यूसीएल 2025 सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। शिखर धवन ने 27 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के ग्रुप-स्टेज मैच के दौरान इस बात के संकेत दिए थे कि अगर नॉकआउट में उनका सामना पाकिस्तान से होता है तो टीम का रुख नहीं बदलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।