Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs BAN: 5 रन देकर झटके 4 विकेट, वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने दिखाई गजब कंजूसी, रच दिया इतिहास

    वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। जेडन सील्स के आंकड़े ऐसे हैं कि देखने वालों की आंखें चौंधिया जाएं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसे आंकड़े देखने को नहीं मिलते। इन आंकड़ों के साथ जेडन सील्स ने इतिहास रच दिया है। वह एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 02 Dec 2024 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    जेडन सील्स की गेंदबाजी ने मचा दिया तहलका

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच किंग्सटन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसका आज तीसरा दिन है। इस दिन वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज ने ऐसी कंजूसी दिखाई है कि हर किसी को देख हैरानी हो जाए। सिर्फ इतना ही नहीं। रनों में कंजूसी के अलावा इस गेंदबाज ने विकेट भी जमकर लिए। वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज का नाम है जेडन सील्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सील्स ने बांग्लादेश की पहली पारी को 164 रनों पर ढेर करने में बड़ा रोल निभाया। उन्होंने 15.5 ओवर गेंदबाजी की और 10 मेडन ओवर फेंकते हुए चार विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ पांच रन ही दिए। ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं। टेस्ट में इस तरह का इकॉनमी हासिल करना कमाल की बात है।

    यह भी पढ़ें - WI vs BAN: 10 महीने बाद विंडीज टीम में लौटे बल्लेबाज ने ठोका पहला शतक, बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी

    बना दिया रिकॉर्ड

    सील्स का इकॉनमी 0.30 का रहा है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा बेस्ट इकॉनमी है। उस फेहरिस्त में पहला नाम भारत के बापू नंदकर्णी का है। बापू ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 ओवरों में 27 मेडन फेंकते हुए पांच रन दिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी 0.15 का रहा है। उनके बाद सील्स का नंबर है। उनके बाद इंग्लैंड के जिम लेकर, ऑस्ट्रेलिया के जिम बुर्के, इंग्लैंड के डेविड एलन, भारत के उमेश यादव और मनिंदर सिंह, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन का नाम भी हैं।

    सील्स के अलावा शामर जोसेफ ने तीन विकेट लिए। केमार कोच के हिस्से दो विकेट आए। अल्जारी जोसेफ को एक सफलता मिली। बांग्लादेश की तरफ से शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। मेहीद हसन मिराज ने 36 रनों की पारी खेली। शाहदत हुसैन ने 22 रन बनाए। ताइजुल इस्लाम ने 16 रन बनाए।

    वेस्टइंडीज की दमदार शुरुआत

    वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी की दमदार शुरुआत की है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट नाबाद 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। केसी कार्टी ने नाबाद 19 रन बनाए। मिकाइल लुइस ने 12 रनों की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- WI vs ENG: फिल सॉल्ट ने टी20 में जो किया वो कोई नहीं कर पाया, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन की हो गई टांय-टांय फिस्स