वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, प्रमुख खिलाड़ी की हुई वापसी
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा की। शिमरोन हेटमायर की कैरेबियाई टीम में वापसी हुई। 17 साल के ज्वेल एंड्रयू पर भी राष्ट्रीय टीम ने भरोसा जताया। वेस्टइंडीज ने श्रीलंका दौरे पर गई टीम में केवल एक बदलाव किया। एलिक एथांजे की जगह शिमरोन हेटमायर को शामिल किया गया। हेटमायर ने दिसंबर 2023 में आखिरी वनडे खेला था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। शिमरोन हेटमायर की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई, जिन्होंने दिसंबर 2023 में अपना आखिरी वनडे खेला था। हेटमायर को एलिक एथांजे की जगह टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे गुरुवार को एंटीगा में खेला जाएगा। कैरेबियाई टीम ने श्रीलंका दौरे पर भेजी टीम की तुलना में केवल एक बदलाव किया और एलिक एथांजे की जगह हेटमायर को शामिल किया। पता हो कि हेटमायर ने निजी कारणों से श्रीलंका दौरे पर हिस्सा नहीं लिया था।
शिमरोन हेटमायर ने हाल ही में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन किया था, जहां वो पांचवें टॉप-रन स्कोरर थे। हेटमायर की वापसी से कैरेबियाई टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा, जिसके सामने इंग्लैंड की कड़ी चुनौती होगी। वैसे, कैरेबियाई टीम ने पिछले साल इंग्लैंड को 2-1 से सीरीज में मात दी थी और उसकी कोशिश इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने की होगी।
इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ी
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। मेजबान टीम अपने घरेलू स्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड टीम की कमान लियाम लिविंगस्टोन संभालेंगे क्योंकि नियमित कप्तान जोस बटलर पिंडली की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं।
वेस्टइंडीज-इंग्लैंड का वनडे सीरीज कार्यक्रम
- 31 अक्टूबर 2024 - पहला वनडे - एंटीगा
- 2 नवंबर 2024 - दूसरा वनडे - एंटीगा
- 6 नवंबर 2024 - तीसरा वनडे - बारबाडोस
वेस्टइंडीज के कोच का बयान
वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने आगामी वनडे सीरीज को लेकर उत्सुकता जताई। सैमी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले हमेशा रोमांचक होते हैं और उनकी टीम कड़ी स्पर्धा के लिए तैयार है।
सैमी ने कहा, ''इंग्लैंड के खिलाफ खेलना हमेशा नई चुनौती देता है। जब हम इंग्लैंड का सामना करते हैं तो किसी तरह अपना खेल ऊंचा करने का जरिया खोजते हैं। 17 साल के ज्वेल एंड्रयू ने श्रीलंका दौरे पर प्रभावित किया। वह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम में नई ऊर्जा भरेंगे।''
Squad Announced For The West Indies CG United ODI Series Against England
Read More 🔽 https://t.co/xNrrrtb5Af
— Windies Cricket (@windiescricket) October 29, 2024
वेस्टइंडीज का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है:
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।
यह भी पढ़ें: CPL 2024: पहले दिखाई आंख, फिर खाया छक्का, टीम को हारता देख Shimron Hetmyer पर भड़का RCB स्टार- VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।