Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant: वसीम जाफर ने मीम के जरिए बताया क्या होगा रिषभ पंत का बर्थडे गिफ्ट

    Rishabh Pant मंगलवार 4 अक्टूबर को रिषभ पंत का जन्मदिन है। इस मौके पर उनके कई साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर की मीम के माध्यम से दी गई शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    रिषभ पंत, विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत मंगलवार को 25 साल के हो गए। पंत की बात करें तो वर्ल्ड कप टीम में उनका होना ही उनके लिए जन्मदिन का तोहफा है जो उन्हें पहले ही टीम मैनेजमेंट की तरफ से दिया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें जन्मदिन के मौके पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में ओपन करने का मौका भी मिल सकता है। केएल राहुल की अनुपस्थिति में रिषभ पंत और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं। राहुल को आखिरी टी20 मैच से आराम दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके जन्मदिन के मौके पर उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों की सूची लंबी है लेकिन जिस तरह से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने मीम के माध्यम से उनके बर्थडे विश को बताया है वह पोस्ट वायरल हो रहा है। जाफर का अपना ही एक स्टाइल है और मीम के माध्यम से वह अपनी बातें रखने के लिए जाने जाते हैं। 

    वसीम जाफर ने दी मीम के माध्यम से शुभकामनाएं

    वसीम जाफर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देते हुए एक मीम शेयर किया है। मीम में रिषभ पंत और रोहित शर्मा की तस्वीरें शेयर की गई है। तस्वीरों के माध्यम से पंत के बर्थडे विश के बारे में बात की गई है जिसमें रोहित शर्मा उनसे बर्थडे विश के गिफ्ट के बारे में पूछ रहे हैं।

    पंत और कार्तिक को लेकर होती है चर्चा

    आपको बता दें कि रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर इन दिनों लगातार चर्चा होती है कि उन दोनों में आखिरकार वर्ल्ड कप में अंतिम ग्यारह में किसे मौका मिलेगा। क्योंकि बीते कुछ महीनों में दोनों को एकसाथ टीम में कम ही मौका मिला है।

    एशिया कप में दिनेश कार्तिक के स्थान पर रिषभ पंत को मौका मिला था तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दिनेश कार्तिक को मौका मिला। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब कप्तान रोहित शर्मा से दोनों में से किसी एक को मौका देने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को देखकर ही यह निर्णय लिया जाएगा कि आखिर प्लेइंग इलेवन में कौन होंगे।

    यह भी पढ़ें- पीसीबी ने दौरे को बताया था सफल, अब इंग्लैंड कप्तान ने उठाया पाकिस्तान के खाने पर सवाल

    यह भी पढें- पहली बार क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला