Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moeen Ali: पीसीबी ने दौरे को बताया था सफल, अब इंग्लैंड कप्तान ने उठाया पाकिस्तान के खाने पर सवाल

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 12:44 PM (IST)

    Moeen Ali 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने 7 मैचों की टी20 सीरीज में 4-3 से जीत ली। इंग्लैंड के इस दौरे को पीसीबी चीफ ने सफल बताया था लेकिन अब इस पर मोईन अली की एक प्रतिक्रिया आ रही है।

    Hero Image
    Moeen Ali: मोईन अली, कप्तान इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वर्ल्ड कप से पहले 7 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज को 4-3 से जीत लिया। जोस बटलर की अनुपस्थिति में मोईन अली इंग्लैंड की कमान संभाल रहे थे। इस सीरीज के सफल आयोजन पर पीसीबी चीफ रमीज राजा ने पाकिस्तान फैंस की तारीफ की और इंग्लैंड टीम को भी धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि उम्मीद से बढ़ कर यहां के आवाम ने इस सीरीज को सफल बनाया और बढ़-चढ़ कर मैच देखने आए। लेकिन उनके इस दावे के बीच इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली के एक बयान आया था जिसमें उन्होंने यहां के खाने पर सवाल खड़ा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के कप्तान ने खाने पर उठाया सवाल

    4-3 से सीरीज जीतने के बाद मोईन अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यहां कि सिक्योरिटी और खाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यहां की सिक्योरिटी बहुत अच्छी थी। उम्मीद से अधिक हमारा ख्याल रखा गया लेकिन यहां के खाने से मुझे निराशा हुई। उन्होंने कहा कि कराची में खाना ठीक था लेकिन लाहौर में मुझे इसको लेकर निराशा हुई। आपको बता दें कि पहला चार टी20 कराची में खेला गया था जबकि आखिरी 3 टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया।

    17 साल बाद आई थी पाक दौरे पर इंग्लैंड

    पिछले साल सुरक्षा कारणों से इंग्लैंड टीम ने अपना दौरा रद्द कर दिया था लेकिन इस साल 17 साल बाद वह पाकिस्तान दौरे पर आई और कप्तान मोईन अली ने यहां की सिक्योरिटी की तारीफ भी की। वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की यह जीत निश्चित तौर पर उनका हौसला बढ़ाएगी क्योंकि उसे यह जीत अपने कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के बिना मिली थी।

    यह भी पढ़ें-पहली बार क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला

    यह भी पढ़ें-वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज को फ्लाइट छूटने की वजह से T20 World Cup 2022 की टीम से किया गया बाहर