Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: क्या होगी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन? दिग्गज क्रिकेटर ने कर दिया खुलासा

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:16 PM (IST)

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। जाफर ने साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू करवाया है। वहीं 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

    Hero Image
    वसीम जाफर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। 20 जून से शुभमन गिल की अगुआई में यंग इंडिया अंग्रेजों से लोहा लेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम बदलाव के दौरा में है। ऐसे में हर किसी के जहन में पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी सवाल के जवाब में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने फैंस की जिज्ञासा को कुछ हद तक शांत करने का काम किया है। दरअसल, पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है।

    वसीम जाफर ने बताई अपनी प्लेइंग इलेवन

    ईएसपीन क्रिकइन्फो से बात करते हुए वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन बताई है। जाफर ने ओपनिंग के रूप में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को रखा है। नंबर-3 पर साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन में लड़ाई बताई है। नंबर-4 पर कप्तान शुभमन गिल को जगह दी है।

    विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नंबर-5 पर और 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर को नंबर-6 पर रखा है। स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा का चुनाव किया है। वहीं, नंबर-8 पर दो खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बताई है। इस पोजिशन के लिए जाफर ने कुलदीप और शार्दुल ठाकुर का नाम बताया है। अगर टीम दूसरे स्पिनर का विकल्प चुनती है तो कुलदीप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

    दूसरे स्पिन और चौथे तेज गेंदबाज का रखा विकल्प

    अगर टीम चौथे तेज गेंदबाज का विकल्प चुनती है तो शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है। इसके अलावा वसीम जाफर ने तीन तेज गेंदबाजों को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इसमें प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है।

    वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन-

    यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ईश्वरन/ साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/कुलदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Head To Head: अंग्रेजों के सामने हो जाती है भारत की सिट्टी पिट्टी गुम, आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन