Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Head To Head: अंग्रेजों के सामने हो जाती है भारत की सिट्टी पिट्टी गुम, आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 05:10 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच शुक्रवार से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज से भारत न सिर्फ नए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत करेगा बल्कि गिल युग का उदय भी होगा। रोहित शर्मा के संन्‍यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम की जिम्‍मेदारी दी गई है। इस बीच भारत इंग्‍लैंड के हेड टू हेड के आंकड़े जानते हैं।

    Hero Image
    शुभमन गिल को करना होगा बड़ा कारनामा।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्‍ट में शुक्रवार से एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। रोहित शर्मा के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद उनकी विरासत शुभमन गिल को सौंपी गई। गिल की कप्‍तानी वाली टीम 20 जून से इंग्‍लैंड से टकराएगी। भारत और इंग्‍लैंड के बीच इस दौरान 5 टेस्‍ट मैच खेले जाने हैं। इंग्‍लैंड दौरे से ही भारत के नए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत हो रही है। हालांकि, इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है। टेस्‍ट में अंग्रेजों के सामने भारत की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंकड़ों में कमजोर है भारतीय टीम

    दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो इंग्‍लैंड टीम का पलड़ा काफी भारी है। भारत और इंग्‍लैंड (IND vs ENG Test records) के बीच अब तक 136 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया में सिर्फ 35 मैच ही जीते हैं। 51 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 50 मैच ड्रॉ रहे हैं।

    हेड टू हेड के आंकड़े

    • कुल मैच: 136
    • भारत जीता: 35
    • इंग्‍लैंड जीता: 51
    • ड्रॉ रहे: 50

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: "Shubman Gill को बनाएंगे निशाना...", दिग्गज ने बनाया डाला डर का माहौल; टीम इंडिया को रहना होगा अर्लट

    इंग्‍लैंड के आंकड़े डराने वाले

    इंग्‍लैंड की धरती पर दोनों टीमें अब तक 67 बार टकराई हैं। अंग्रेजों के घर पर तो भारतीय टीम की हालत ओर बदतर है। इंग्‍लैंड की जमीं पर भारतीय टीम ने केवल 9 मैच ही जीते हैं। 36 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 22 मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुए हैं। भारतीय टीम इंग्‍लैंड में अब तक केवल 3 टेस्‍ट सीरीज ही जीत पाई है। टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड में आखिरी बार 2007 में टेस्‍ट सीरीज जीती थी। ऐसे में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है। 2007 के बाद से भारत ने इंग्‍लैंड में 4 टेस्‍ट सीरीज खेलीं।

    इंग्‍लैंड में हेड टू हेड के आंकड़े

    • कुल मैच: 67
    • भारत जीता: 9 मैच
    • इंग्‍लैंड जीता: 36 मैच
    • ड्रॉ रहे: 22 मैच

    ये भी पढ़ें: India Test squad vs England: 8 भारतीयों के पास ही इंग्‍लैंड की सरजमीं पर खेलने का अनुभव, 6 पहली बार करेंगे अंग्रेजों का सामना