Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान की फील्डिंग देखकर उड़ गए Wasim Akram के होश, कैच छोड़ते देखकर पकड़ लिया माथा - Video

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 08:15 PM (IST)

    ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को बुरी तरह हराया। पाकिस्‍तान ने कंगारुओं के उनके घर में 9 विकेट से रौंदा। बर्थडे बॉय हारिस रऊफ की रफ्तार के आगे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मुकाबले में पाकिस्‍तान का प्रदर्शन तो शानदार रहा लेकिन टीम एक बार फिर खराब फील्डिंग को लेकर चर्चा में आ गई।

    Hero Image
    वसीम अकरम ने पकड़ लिया माथा। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा। पाकिस्‍तान ने कंगारुओं के उनके घर में 9 विकेट से हराया। बर्थडे बॉय हारिस रऊफ की रफ्तार के आगे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मुकाबले में पाकिस्‍तान का प्रदर्शन तो शानदार रहा, लेकिन टीम एक बार फिर खराब फील्डिंग को लेकर चर्चा में आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहीन ने छोड़ा आसान कैच

    पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बाउंड्री लाइन पर एकदम हलुआ कैच छोड़ दिया। ऐस में कमेंट्री कर रहे दिग्‍गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने माथा पकड़ लिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने ऑन एयर ही पाकिस्‍तान की फील्डिंग का मजाक बनाया।

    वसीम अकरम ने पकड़ा माथा

    • ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान नसीम शाह की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने हवाई फायर किया।
    • हालांकि, गेद सही तरह से उनके बल्‍ले पर नहीं आई और सीमा रेखा पर तैनात शाहीन शाह के हाथों में पहुंची।
    • आसान से लग रहे इस कैच को अफरीदी नहीं लपक पाए। गेंद उनके दोनों हाथों के बीच से निकल गई।
    • इस पर मुकाबले का आंखों देखा हाल बता रहे वसीम अकरम ने अपना माथा पकड़ लिया।
    • उन्‍होंने ऑन एयर कहा, "हम अपने फील्डर्स पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। हमें स्लिप से आवाज आती है। सॉरी, बॉल देख नहीं सका और ऐसा हर बार होता है।"
    • Just looked at Wasim Akram reaction 😂.

    Wasim Akram describing the reaction after the Pakistani fielders dropped the catch and Shaheen Shah Afridi dropped the catch on the very next ball.#PAKvsAUS #PAKvAUS #BabarAzam𓃵 #SaimAyub

    pic.twitter.com/oRLIqCzBKn

    — Zaibi jutt🇵🇰 (@about_zaibjutt) November 8, 2024

    हारिस ने झटके 5 विकेट

    मैच पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते उतरी ऑस्‍ट्रेलिया टीम 163 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्‍तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने उम्‍दा गेंदबाजी की। उन्‍होंने 8 ओवर में 5 सफलताएं प्राप्‍त कीं। उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 3, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने 1-1 विकेट अपनी झोली में डाला।

    ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: Mohammad Rizwan ने विकेट के पीछे किया गजब का कारनामा, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

    जवाब में पाकिस्‍तान ने 26.3 ओवर में 1 विकेट खोकर ही लक्ष्‍य का पीछा कर लिया। ओपनर सईम अय्यूब ने 82 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक 69 गेंदों का सामना किया और 64 रन बनाए। पूर्व कप्‍तान बाबर आजम 20 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

    ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: शाहिद अफरीदी ने पाकिस्‍तान की ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत के बाद बाबर आजम को घेरा, कप्‍तानी पर कही खतरनाक बात

    comedy show banner