'पाकिस्तानी खिलाड़ी के 11 भाई, 4 बहनें' वसीम अकरम ने खोली पोल तो भौंचक्के रह गए माइकल वॉन, बोले- गैप कितना है
वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी के परिवार के बारे में ऐसा खुलासा कर दिया जिसे सुनने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को यकीन नहीं हुआ। सिर्फ वॉन ही नहीं। इस बारे में जिसने भी सुना उसे यकीन नहीं हुआ। पाकिस्तान को इस मैच में हार मिली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने टीम के एक खिलाड़ी के बारे में ऐसा खुलासा कर दिया कि इंग्लैंड के माइकल वॉन हैरान रह गए। अकरम ने ये खुलासा कामरान गुलाम को लेकर किया था।
अकरम और वॉन दोनों पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे हैं। इसी दौरान अकरम ने कामरन गुलाम के परिवार और उनके भाई-बहनों को लेकर एक बात बताई जिसे सुन वॉन हैरान रह गए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें- AUS vs PAK: पाकिस्तान को पहले ही वनडे में मिली हार, एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने चटाई धूल
अकरम की बात पर वॉन हैरान
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान अकरम और वॉन कामरान गुलाम के बारे में बात कर रहे थे। अकरम ने इस दौरान बताया कि कामरान गुलाम के 11 भाई और चार बहने हैं। यानी उनके पिता के कुल 12 लड़के और चार लड़कियां हैं। ये सुनकर वॉन को यकीन नहीं हुआ।
वसीम अकरम- कामरान गुलाम एक बड़े परिवार से आते हैं। वह अपने 12 भाइयों में से 11वें नंबर के हैं और उनकी चार बहनें भी हैं।
माइकल वॉन- 16 बच्चे, वाह! उम्र में अंतर कितना है। ये रोचक है।
NASEEM BROUGHT THE MCG TO LIFEEEEE#AusVsPak pic.twitter.com/dxHWoyx0cC
— Anam🍉 (@shakar_shoukeen) November 4, 2024
पाकिस्तान को मिली हार
पाकिस्तान को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा। नए कप्तान मोहम्मद रिजवान पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन जीत के साथ शुरुआत नहीं कर सके। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पाकिस्तान की पूरी टीम 203 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवरों में आठ विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल पैद की लेकिन मेजबान टीम किसी तरह कप्तान पैट कमिंस की अंत में खेले गई नाबाद 32 रनों की पारी के दम पर जीत हासिल करने में सफल रही।
पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने तीन विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट चटकाए। नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें- AUS vs PAK: बाबर आजम के साथ ऑस्ट्रेलिया में गजब हो गया, 5 साल बाद लगा 'कलंक', मुंह लटका कर पवेलियन लौटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।