Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK: बाबर आजम के साथ ऑस्ट्रेलिया में गजब हो गया, 5 साल बाद लगा 'कलंक', मुंह लटका कर पवेलियन लौटे

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 01:32 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के दिन इस समय अच्छे नहीं चल रहे हैं। टेस्ट टीम से बाहर जाने के बाद बाबर की उम्मीदें वनडे में टिकी हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी उनसे रन करने की उम्मीद लगाए हुए हैं लेकिन बाबर का बल्ला रन नहीं उगल रहा। ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ वो हो गया जो बीते पांच साल से नहीं हुआ था।

    Hero Image
    बाबर आजम पहले वनडे में हुए फेल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में से बाहर कर दिया गया था। ये फैसला बाबर की खराब फॉर्म को देखकर लिया गया था। सेलेक्शन कमेटी ने कहा था कि ये बाबर के लिए ब्रेक है ताकि वह अपने समय बिता सकें और मजबूत वापसी कर सकें। लेकिन बाबर के लिए ये ब्रेक असरदार साबित नहीं हुआ। उनकी वापसी फीकी रही। ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ ऐसा कुछ हो गया जो पांच साल से नहीं हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में बाबर आजम ने वापसी की लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके और अपनी टीम को बीच मझधार में छोड़कर चले गए।

    यह भी पढ़ें- बाबर आजम के बाहर जाने के बाद रमीज राजा को क्या हो गया, बल्लेबाज की विवियन रिचर्ड्स से कर दी तुलना

    पांच साल बाद हुआ ऐसा

    बाबर ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। 44 गेंदों पर 37 रन बनाकर वह आउट हो गए। अपनी पारी में बाबर ने चार चौके मारे। बाबर को ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने पवेलियन की राह दिखाई। जैम्पा ने अपने पहले ही ओवर में ये विकेट लिया। बाबर ने सोचा की जैम्पा की गेंद टर्न लेगी लेकिन ये गेंद सीधी रही और उनके स्टंप ले उड़ी। इसी के साथ बाबर के साथ वो हो गया तो पिछले पांच साल से नहीं हुआ था। पांच साल में पहली बार बाबर वनडे में किसी स्पिनर पर बोल्ड हुए हैं। बाबर के रूप में पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट खोया।

    पाकिस्तान की टीम लगातार झटकों से उबर नहीं पाई और इसलिए बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। पूरी टीम 46.4 ओवरों में 203 रन बनाकर आउट हो गई।

    नसीम शाह ने बचाई लाज

    पाकिस्तान की टीम 200 से पहले ही पवेलियन लौट ली होती लेकिन नसीम शाह ने अंत के ओवरों में रन बनाते हुए टीम की लाज बचाई। वह इस मैच में टीम के दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे। नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली जिसमें 71 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा। रिजवान का विकेट जब गिरा तब टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 117 रन था। निचले क्रम में शाहीन शाह अफरीदी, इरफान खान और नसीम ने कुछ अहम योगदान देते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। इरफान ने 22 रन बनाए। अफरीदी ने 24 रनों की पारी खेली। नसीम ने 39 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए।

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। पैट कमिंस, एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट लिए। सीन एबॉट और मार्नस लाबुशैन को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें- बाबर आजम के समर्थन में ट्वीट करना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, पीसीबी ने टीम से निकाला, चेयरमैन ने खुलेआम दी धमकी