Move to Jagran APP

PSL 2024: 'Jason Roy को पता होना चाहिए कि वो पाकिस्तान में हैं', इफ्तिखार से हुई इंग्लिश बैटर की तू-तू मैं-मैं, तो भड़क पड़े Wasim Akram

डेविड विली की गेंद पर जेसन रॉय विकेट के सामने पाए गए और उनको अंपायर ने आउट करार दिया। रॉय क्रीज से थोड़ी दूर निकले तभी उन्होंने विकेट का जश्न मनाने आ रहे इफ्तिखार अहमद की तरफ हवा में पैर उठाया। इफ्तिखार को रॉय का यह बर्ताव पसंद नहीं आया और उन्होंने कुछ कमेंट किया। इसके बाद दोनों के बीच बात काफी बिगड़ गई।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Published: Wed, 13 Mar 2024 06:20 PM (IST)Updated: Wed, 13 Mar 2024 06:20 PM (IST)
PSL 2024: जेसन रॉय पर भड़के वसीम अकरम।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में मंगलवार की रात जमकर बवाल हुआ। क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेले गए मुकाबले में जेसन रॉय और इफ्तिखार अहमद के बीच खूब तू-तू मैं-मैं हुई। हालात इस कदर बिगड़ गए कि मोहम्मद रिजवान को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा।

loksabha election banner

रॉय का यह बर्ताव पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को बिल्कुल भी रास नहीं आया है। अकरम का कहना है कि इस तरह की हरकत करना रॉय की पुरानी आदत है।

बीच मैदान भिड़े रॉय-इफ्तिखार

दरअसल, डेविड विली की गेंद पर जेसन रॉय विकेट के सामने पाए गए और उनको अंपायर ने आउट करार दिया। रॉय क्रीज से थोड़ी दूर निकले, तभी उन्होंने विकेट का जश्न मनाने आ रहे इफ्तिखार अहमद की तरफ हवा में पैर उठाया। इफ्तिखार को रॉय का यह बर्ताव पसंद नहीं आया और उन्होंने कुछ कमेंट किया।

इसके बाद दोनों के बीच बात काफी बिगड़ गई। रॉय और इफ्तिखार गुस्से में एक-दूसरे को लगातार कुछ कहते हुए नजर आए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा और उन्होंने रॉय को समझाकर दूसरी तरफ भेजा।

रॉय पर भड़के वसीम अकरम

जेसन रॉय का यह बर्ताव पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी शो पर बात करते हुए कहा, "जेसन रॉय को यह पता होना चाहिए कि वो पाकिस्तान में हैं। उनको हमारे प्लेयर्स और कल्चर का सम्मान करना चाहिए। वह आउट होने के बाद क्यों गुस्सा थे। यह उनकी खुद की गलती थी और उनका गुस्सा नाजायज था। वह ऐसा हमेशा ही करते हैं।"

यह भी पढ़ेंVirat Kohli: 'उसके बगैर तो टीम ही नहीं बनती', T20 World Cup 2024 में क्यों जरूरी हैं किंग कोहली, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताई वजह

मुल्तान ने मारी बाजी

पीएसएल 2024 के 30वें मैच में मुल्तान सुल्तान्स ने एकतरफा अंदाज में क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 79 रन से पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 185 रन लगाए। टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 47 गेंदों पर 69 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, जॉनसन चार्ल्स ने 29 गेंदों पर 53 रन कूटे। इसके जवाब में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की पूरी टीम महज 106 रन बनाकर ऑलआउट हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.