Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli: 'उसके बगैर तो टीम ही नहीं बनती', T20 World Cup 2024 में क्यों जरूरी हैं किंग कोहली, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताई वजह

    विराट कोहली के टी-20 करियर पर तलवार लटक रही है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले विश्व कप में किंग कोहली भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है। खबरों के अनुसार विराट को समझाने की जिम्मेदारी अजीत आगरकर को मिली है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान विराट के सपोर्ट में उतरे हैं।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Wed, 13 Mar 2024 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli: पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) की टी-20 टीम में जगह को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलेक्टर्स चाहते हैं कि कोहली विश्व कप में युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनाएं। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान का मानना है कि विराट के बिना भारत की टीम तैयार ही नहीं हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली के सपोर्ट में उतरे इरफान

    सात फुट एक इंच के कद वाले मोहम्मद इरफान ने एक खेल प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली की उपयोगिता को समझाया। उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में कोई दूसरा विचार है ही नहीं। आप विराट कोहली के बिना टीम बना ही नहीं सकते हैं, क्योंकि वह बहुत बड़े बल्लेबाज हैं। हम सभी ने देखा कि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में क्या किया। विराट ने वर्ल्ड कप में अकेले दम पर भारतीय टीम को तीन से चार मैचों में जीत दिलाई।"

    यह भी पढ़ें- Mohammad Siraj: दिन के मिलते थे 100-200 रुपये, रोटियां पलटने में जले हाथ; जन्मदिन पर मुश्किल दिनों को याद कर भावुक हुए मोहम्मद सिराज

    'विराट बिना नहीं बन सकती टीम'

    पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "अगर कोहली उस समय पर आगे नहीं आए होते, तो भारत 3-4 मैच हार जाता, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेला गया मैच भी शामिल रहता। उन्होंने अपने दम पर मैच को फिनिश किया। उन्होंने पिछले कुछ समय में टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। उनकी जगह को लेकर सवाल करना सही बात नहीं है। जो टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली की जगह पर सवाल उठा रहे हैं, वो गली क्रिकेट से ताल्लुक रखते हैं।"

    कोहली को समझाएंगे आगरकर

    टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर को विराट कोहली को समझने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगरकर विराट को यह बात समझाने का प्रयास करेंगे कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वह युवा प्लेयर्स के लिए जगह बनाएं।