IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर यह दिग्गज होगा भारतीय टीम का हेड कोच, श्रीलंका दौरे से शुरू होगा गंभीर का कार्यकाल
टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी और आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे के लिए युवा भारतीय प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। हालांकि अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है।

पीटीआई, नई दिल्ली: वीवीएस लक्ष्मण और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनका सहयोगी स्टाफ छह जुलाई से शुरू हो रही पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा कर सकता है। गौतम गंभीर के कोच के रूप में अपना कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू करने की आशा है। जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम की घोषणा इस सप्ताह के अंत में होगी जो 22 या 23 जून को हो सकती है।
युवाओं को मिलेगा मौका
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के 'टारगेट' सूची वाले खिलाड़ी इस समय एनसीए में लक्ष्मण की देखरेख में शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। गंभीर महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन को पछाड़कर इस समय सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं। घोषणा केवल औपचारिकता होगी और इसकी घोषणा अगले कुछ दिन में हो सकती है।
जुलाई में शुरू होगा गंभीर का कार्यकाल
गंभीर को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच सहित अपना सहयोगी स्टाफ चुनने का अवसर भी मिलेगा। समझा जा सकता है कि गंभीर अपना कार्यकाल जुलाई के मध्य से शुरू कर सकते हैं जब भारतीय टीम सफेद गेंद की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरा करेगी जिसमें उसे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेलने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।