Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jasprit Bumrah को गेंदबाजी एक्शन में करना चाहिए बदलाव? वेस्टइंडीज के दिग्गज ने जो कहा वो ध्यान देने वाला है

    इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल बुमराह ने पिछले वर्ष मार्च में कमर की तकलीफ के कारण सर्जरी कराई थी। लंबे रिहैबिलिटेशन (स्वास्थ्य लाभ) के बाद उन्होंने नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप के जरिए वापसी की और तब से शानदार फार्म में हैं। इस समय टी20 वर्ल्ड कप में भी बुमराह दमदार खेल दिखा रहे हैं।

    By Agency Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 20 Jun 2024 11:20 PM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं (BCCI Photo)

     पीटीआई, ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस भारत के जसप्रीत बुमराह के प्रशंसक हैं और वह नहीं चाहते कि अपने गैर पारंपरिक गेंदबाजी एक्शन में बुमराह कोई भी बदलाव करे क्योंकि उनका मानना है कि हर तेज गेंदबाज चोटिल होने के जोखिम के साथ ही मैदान पर उतरता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल बुमराह ने पिछले वर्ष मार्च में कमर की तकलीफ के कारण सर्जरी कराई थी। लंबे रिहैबिलिटेशन (स्वास्थ्य लाभ) के बाद उन्होंने नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप के जरिए वापसी की और तब से शानदार फार्म में हैं।

    यह भी पढ़ें- AFG vs IND: जहां रोहित, विराट फेल होते हैं वहां सूर्या दादा खड़े होते हैं, टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार बचाई टीम इंडिया की लाज

    चोट के बाद भी बदलाव नहीं

    एंब्रोस ने कहा कि गंभीर चोट नहीं होने की दशा में बुमराह को अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं जसप्रीत बुमराह का बड़ा प्रशंसक हूं। जब से मैंने उसे पहली बार देखा है। वह गैर पारंपरिक गेंदबाज है लेकिन बेहद प्रभावी है और मुझे यही पसंद है। उन्होंने भारत के लिए सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है।'

    उन्होंने कहा, 'मैं कुछ वर्ष पहले उनसे मिला था, जब भारतीय टीम एंटीगा में खेल रही थी। उनकी गेंदबाजी देखने में मजा आता है क्योंकि वह इतना अलग हैं।'

    बुमराह के एक्शन पर क्या कहा?

    बुमराह के गेंदबाजी एक्शन से उनकी कमर पर काफी दबाव पड़ता है लेकिन एंब्रोस का मानना है कि हर तेज गेंदबाज को इस तरह के जोखिम से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा, "आपको अपना काम पूरी क्षमता के साथ करना होता है। फिर जो होगा, होगा। अगर उन्हें कोई गंभीर चोट लगती है तो ही उसे अपने एक्शन में बदलाव करना चाहिए।'

    एंब्रोस ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी खेला जाने लगा है, जिसका खेल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "अब खेल का व्यवसायीकरण हो गया है। इतना ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। एक सीरीज के बाद दूसरी सीरीज और फ्रेंचाइजी क्रिकेट अलग। यह रोमांचक है लेकिन इतना ज्यादा क्रिकेट ¨चता का विषय है।'

    एंब्रोस ने सीमित ओवरों की क्रिकेट भी काफी खेली है लेकिन उनका मानना है कि लीजेंड टेस्ट क्रिकेट से ही निकलते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs AFG: विराट कोहली, ऋषभ पंत को आउट करके भी मायूस हैं राशिद खान, दिग्गज स्पिनर को इस बात की नहीं थी उम्मीद