Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने वनडे में वापसी के लिए कसी कमर, लंदन में शुरू की ट्रेनिंग; इस कोच के साथ आए नजर

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्‍ट से संन्‍यास ले चुके हैं। वह अ‍ब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली ने वनडे में वापसी के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उन्‍होंने शुक्रवार को प्रैक्टिस की एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की। विराट को प्रैक्टिस करता देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोहली अक्‍टूबर में वापसी कर सकते हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली ने शुरू किया अभ्‍यास। इमेज- विराट इंस्‍टा

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्‍ट से संन्‍यास ले चुके हैं। वह अ‍ब सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली ने वनडे में वापसी के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। उन्‍होंने शुक्रवार को प्रैक्टिस की एक तस्‍वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है। विराट को प्रैक्टिस करता देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्‍ट पर शेयर की स्‍टोरी

    कोहली ने अभ्‍यास की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हिट में मदद करने के लिए धन्यवाद, भाई। आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है।" तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि विराट इनडोर नेट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोहली ने गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन से इस प्रशिक्षण सत्र में मदद मांगी। ग्रे टी-शर्ट और नीली ट्राउजर पहने कोहली पूरी तरह से फिट और तैयार दिख रहे हैं।

    सफेद दाढ़ी वाली तस्‍वीर वायरल

    इससे पहले कोहली की एक पोस्‍ट काफी वायरल हुई। इसमें वह सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के स्थगित होने के बाद उनकी वनडे वापसी में देरी हुई थी।

    आईपीएल में खेलते नजर आए थे

    विराट कोहली आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। रजत पाटीदार की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल मे पंजाब किंग्‍स को हराकर ट्रॉफी का सूखा खत्‍म किया था। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला गया था।

    कोहली ने फाइनल में 43 रन की अहम पारी खेली थी। जीत के बाद आरसीबी की विक्ट्री परेड में हुइ भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके कुछ समय बाद कोहली लंदन चले गए थे। लंदन में उनका एक घर है। हाल ही में विराट को युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम में देखा गया था। अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन 2025 में भी वह नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें- Harshit Rana और मिचेल स्‍टार्क की लड़ाई के पीछे दो दिग्‍गज भारतीयों का था हाथ, राणा के मन में भर गया था खौफ

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli बूढ़े हो गए हैं! सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर ने बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन; संन्यास की अटकलें तेज?