Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है "रन-मशीन" की प्रेरणा, Asia Cup 2023 से पहले Virat Kohli ने बताया अपना सीक्रेट

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 06:58 PM (IST)

    विराट कोहली का एशिया कप 2022 में शानदार शतक देखने को मिला था। ऐसे में अब 30 अगस्त से एक बार फिर शुरू होने वाले एशिया कप से पहले कोहली ने मीडिया से बातचीत की। कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार खेल दिखाया। उन्होंने टेस्ट में 206 गेंदों में 121 रन बनाए। विराट कोहली आगामी 2023 एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में होंगे।

    Hero Image
    विराट कोहली का एशिया कप 2022 में शानदार शतक जड़ा था। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli speaks on his Inspiration: विराट कोहली का एशिया कप 2022 में शानदार शतक देखने को मिला था। ऐसे में अब 30 अगस्त से एक बार फिर शुरू होने वाले एशिया कप से पहले कोहली ने मीडिया से बातचीत की। दाएं हाथ के बल्लेबाज एशिया कप 2022 के बाद एक बार फिर सभी फॉर्मेट में दमदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 1000 से दिनों के बाद एक बार फिर अपना जादू चलाते हुए दीवाली से एक दिन पहले ही पटाखे चला दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां से मिलती है प्ररेणा-

    द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली Virat Kohli ने कहा कि "मैं अपनी पिछली सफलताओं और सीखों से प्रेरणा लेता हूं। उन पलों पर विचार करना जब मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन चीजों पर ध्यान करना, जहां मैं हार के बाद सुधार कर सकता हूं, मुझे एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होने में मदद करता है। हर झटका मेरे लिए और मजबूत होकर वापसी करने का अवसर बन जाता है।"

    खुद पर है भरोसा-

    कोहली ने आगे कहा कि "एक व्यक्ति के रूप में जिस चीज ने मुझे वास्तव में परिभाषित किया है, वह है लचीला बने रहने और आगे बढ़ते रहने की मेरी क्षमता, चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों। लोगों की हमेशा राय और निर्णय होंगे, लेकिन मैंने अपनी अंतरात्मा पर भरोसा करना और अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना सीख लिया है। क्रिकेट के मैदान पर मेरी सभी उपलब्धियों के पीछे यही आत्म-विश्वास आगे बढ़ने की शक्ति रहा है।"

    एशिया कप में आएंगे नजर-

    कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार खेल दिखाया। उन्होंने टेस्ट में 206 गेंदों में 121 रन बनाए। विराट कोहली आगामी 2023 एशिया कप Asia Cup 2023 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में होंगे। रोहित शर्मा एंड कंपनी 2 सितंबर को पल्लेकेले श्रीलंका में बाबर आजम Babar Azam की अगुवाई वाली टीम से भिड़ेगी। ऐसे में अगर भारत फाइनल तक पहुंचता है तो दोनों टीमों Ind vs Pak के बीच तीन मैच हो सकते हैं।