शतकवीर विराट कोहली ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विराट कप्तान के तौर पर अपने पहले चार टेस्ट मैचों में चार शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं।
गाले। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विराट कप्तान के तौर पर अपने पहले चार टेस्ट मैचों में चार शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं।
विराट ने कप्तान के तौर पर अपने चार टेस्ट मैचों में चार शतक जड़ने का कमाल कर दिया है। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट की पहली पारी में 103 रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर का 11 वां शतक था। अब वो इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं। आइपीएल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए ये एक खास पल है क्योंकि शतक के साथ उन्होंने एक खास क्लब में जगह बनाकर वापसी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।