Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 5 गेंद 0 रन, विराट कोहली फिर फेल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काम नहीं आए आंकड़े,T20 World Cup में दूसरी बार हुआ ऐसा

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 08:38 PM (IST)

    इस मैच में कोहली से काफी उम्मीदें थीं। उन उम्मीदों का कारण कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में दमदार खेल था। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बरसा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टी20 मैच खेले थे और 794 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.93 और स्ट्राइक रेट 143.84 का रहा है।

    Hero Image
    विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फेल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली को ओपनिंग करना रास नहीं आ रहा है। एक बार फिर ये दिग्गज बल्लेबाज निराश कर आउट हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सुपर-8 के मैच में सोमवार को टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। इस मैच में विराट कोहली फिर एक बतौर ओपनर फेल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में कोहली से काफी उम्मीदें थीं। उन उम्मीदों का कारण कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में दमदार खेल था। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बरसा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टी20 मैच खेले थे और 794 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.93 और स्ट्राइक रेट 143.84 का रहा है।

    यह भी पढ़ें- क्या खत्म हो गया KL Rahul का टी20 करियर? सेलेक्टर्स ने कर दिया बड़ा इशारा

    बना दिया खराब रिकॉर्ड

    विराट कोहली पांच गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। अपना पहला ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड ने चौथी गेंद शॉर्ट फेंकी। इस गेंद पर कोहली ने पुल किया। लेकिन उनके बल्ले पर सही से आई नहीं। गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया। गेंद हवा में गई। मिड ऑन पर खड़े टिम डेविड ने पीछे भागते हुए शानदार कैच लपका और कोहली को पवेलियन की रास्ता दिखाया।

    ये दूसरी बार है जब कोहली इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार 0 पर आउट हुए हैं। इससे पहले वह अमेरिका के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे। विराट कोहली इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में दो बार शून्य पर आउट होने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं।

    बतौर ओपनर खेल

    विराट कोहली इस टूर्नामेंट में ओपनिंग कर रहे हैं। लेकिन बतौर ओपनर वह बुरी तरह से फेल हुए हैं। सिर्फ एक ही मैच में अच्छी पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में कोहली ने 37 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ वह 24 रन बनाकर आउट हो गए थे और एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके थे। नहीं तो कोहली जब से ओपनिंग कर रहे हैं उनका बल्ला फेल ही हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- क्या खत्म हो गया KL Rahul का टी20 करियर? सेलेक्टर्स ने कर दिया बड़ा इशारा

    comedy show banner
    comedy show banner