‘खुशी मातम में बदली…’, Virat Kohli ने बेंगलुरु भगदड़ पर 3 महीने बाद तोड़ी चुप्पी; फैंस से किया ये वादा
Virat Kohli on Bengaluru Stampede बेंगलुरु में 4 जून को आरसीबी की आईपीएल विक्ट्री परेड के दौरान ज्यादा मात्रा में फैंस के पहुंचने से भगदड़ मच गई थी जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब इस मामले में तीन महीने के बाद आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बयान सामने आया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 की पहली ट्रॉफी जीत के बाद हुई खुशी, कुछ ही घंटों में मातम में बदल गई थी। 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे।
इस दर्दनाक घटना के करीब तीन महीने तक चुप रहने के बाद, आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहली बार चुप्पी तोड़ी हैं।
Virat Kohli ने बेंगलुरु भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, आरसीबी (RCB) ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली (Virat Kohli) का बयान शेयर किया है, जिसमें लिखा गया,
"जिंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जिनके लिए आप बिल्कुल तैयार नहीं होते। 4 जून भी ऐसा ही दिन था। हमारी फ्रेंचाइजी के लिए जो दिन सबसे खुशहाल होना चाहिए था, वो एक दुखद घटना में बदल गया। मैं उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया और उन फैंस के लिए जो घायल हुए। आपका दर्द अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और पहले से ज्यादा संवेदनशील और जिम्मेदार रहेंगे।"
इससे पहले आरसीबी ने पिछले महीने एलान किया था कि ‘RCB Cares’ पहल के तहत हादसे में जान गंवाने वाले हर परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
इस मामले में न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए थे, जिसके बाद से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है। वहीं महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में होने वाले मुकाबलों को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में कराने का फैसला लिया गया।
“Nothing in life really prepares you for a heartbreak like June 4th. What should’ve been the happiest moment in our franchise’s history… turned into something tragic. I’ve been thinking of and praying for the families of those we lost… and for our fans who were injured. Your… pic.twitter.com/nsJrKDdKWB
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 3, 2025
𝗥𝗖𝗕 𝗖𝗮𝗿𝗲𝘀: 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗔𝗻𝗻𝗼𝘂𝗻𝗰𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁
Our hearts broke on June 4, 2025.
We lost eleven members of the RCB family. They were part of us. Part of what makes our city, our community & our team unique. Their absence will echo in the memories of each one of… pic.twitter.com/1hALMHZ6os
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) August 30, 2025
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Fitness Test: इंग्लैंड में हुआ विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट, विदेश में परीक्षण करने की ये है वजह
यह भी पढ़ें- विराट कोहली की बायोपिक में किंग का रोल चाहता है ये एक्टर, कहा- 'उसकी ओपनिंग ही 200-300 करोड़ होगी'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।