Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘खुशी मातम में बदली…’, Virat Kohli ने बेंगलुरु भगदड़ पर 3 महीने बाद तोड़ी चुप्पी; फैंस से किया ये वादा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:35 AM (IST)

    Virat Kohli on Bengaluru Stampede बेंगलुरु में 4 जून को आरसीबी की आईपीएल विक्ट्री परेड के दौरान ज्यादा मात्रा में फैंस के पहुंचने से भगदड़ मच गई थी जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब इस मामले में तीन महीने के बाद आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बयान सामने आया है।

    Hero Image
    Virat Kohli ने बेंगलुरु भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 की पहली ट्रॉफी जीत के बाद हुई खुशी, कुछ ही घंटों में मातम में बदल गई थी। 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दर्दनाक घटना के करीब तीन महीने तक चुप रहने के बाद, आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहली बार चुप्पी तोड़ी हैं।

    Virat Kohli ने बेंगलुरु भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी

    दरअसल, आरसीबी (RCB) ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली (Virat Kohli) का बयान शेयर किया है, जिसमें लिखा गया,

    "जिंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जिनके लिए आप बिल्कुल तैयार नहीं होते। 4 जून भी ऐसा ही दिन था। हमारी फ्रेंचाइजी के लिए जो दिन सबसे खुशहाल होना चाहिए था, वो एक दुखद घटना में बदल गया। मैं उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया और उन फैंस के लिए जो घायल हुए। आपका दर्द अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और पहले से ज्यादा संवेदनशील और जिम्मेदार रहेंगे।"

    इससे पहले आरसीबी ने पिछले महीने एलान किया था कि ‘RCB Cares’ पहल के तहत हादसे में जान गंवाने वाले हर परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। 

    इस मामले में न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए थे, जिसके बाद से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है। वहीं महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में होने वाले मुकाबलों को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में कराने का फैसला लिया गया।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli Fitness Test: इंग्लैंड में हुआ विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट, विदेश में परीक्षण करने की ये है वजह

    यह भी पढ़ें- विराट कोहली की बायोपिक में किंग का रोल चाहता है ये एक्टर, कहा- 'उसकी ओपनिंग ही 200-300 करोड़ होगी'

    comedy show banner
    comedy show banner