Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 2nd Test: आउट होने के बाद भड़के Virat Kohli, बल्‍ला मारकर निकाला गुस्‍सा

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 08:15 PM (IST)

    IND vs NZ 2nd Test न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कोहली ने अब तक खेले 2 टेस्‍ट की 4 पारियों में 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। बल्‍लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम सीरीज भी गंवा चुकी है।

    Hero Image
    विकेट के बाद निराश नजर आए विराट कोहली। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कोहली ने अब तक खेले 2 टेस्‍ट की 4 पारियों में 22.00 की औसत और 55.00 की स्‍ट्राइक रेट से 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। बल्‍लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम सीरीज भी गंवा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पारी में बनाया 1 रन

    पुणे में खेले गए दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ 1 ही रन बना सके थे। वहीं दूसरी पारी में उन्‍होंने 40 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए। मिचेल सेंटनर ने उन्‍हें LBW आउट किया। विराट कोहली अंपायर के फैसले से सहमत नहीं थे।

    विराट कोहली ने रिव्‍यू लिया, लेकिन यह बेकार गया। अपने विकेट के बाद विराट कोहली काफी गुस्‍से में नजर आए। पवेलियन लौटते समय उन्‍होंने आइस बॉक्‍स में बल्‍ला दे मारा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    इस साल खेले हैं 5 टेस्‍ट मैच

    • इस साल टेस्‍ट में विराट कोहली फीके नजर आए हैं।
    • 2024 में अब तक विराट ने 5 टेस्‍ट मैच खेले हैं।
    • इस दौरान उन्‍होंने सिर्फ 1 ही फिफ्टी लगाई है।
    • जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 46 रन और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे।
    • इसके बाद वह सितंबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में नजर आए थे।
    • भारत ने बांग्‍लादेश को भले ही टेस्‍ट सीरीज में हराया हो पर विराट कोहली का बल्‍ला दोनों मैच में खामोश रहा था।

    ये भी पढ़ें: 'एक बार तो बनता है न यार', हार के बाद ऐसा क्यों कहा रोहित शर्मा ने? अश्विन-जडेजा पर कप्तान ने कही यह बात

    पहले टेस्‍ट की पहली पारी में नहीं खुला खाता

    चेन्‍नई टेस्‍ट की पहली पारी में विराट कोहली ने 6 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे। वहीं कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में विराट ने 47 रन और दूसरी पारी में नाबाद 29 रन बनाए थे। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच बेंगलुरु में खेला गया था। इस मुकाबले की पहली पारी में विराट कोहली खाता तक नहीं खोल पाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्‍होंने 70 रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test: अपने ही जाल में फंसकर भारतीय टीम ने गंवाई सीरीज, जानें टीम इंडिया की हार के सभी कारण