Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली अपनी महंगी पोर्श कार में बैठकर स्‍टेडियम से निकले, दर्शकों का प्‍यार देख किया स्‍पेशल पोस्‍ट

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 05:52 PM (IST)

    विराट कोहली ने अरुण जेटली स्टेडियम में मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस की। खास कर स्पिन गेंदबाजों का खूब सामना किया। प्रैक्टिस से होटल जाने पर दर्शकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। लंबे समय बाद विराट को देख उनके फैंस सेल्फी लेने के लिए होड़ में लग गए।

    Hero Image
    अरुण जेटली स्टेडियम से बाहर निकलते विराट कोहली। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंच गई हैं। यहां टीमों के खिलाफ नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे। वहीं, दिल्ली ब्वॉय विराट कोहली के लिए यह टेस्ट मैच खास होने वाला है। विराट कोहली 2017 के बाद पहली बार स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। यह उनका 106वां टेस्ट मैच होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने अरुण जेटली स्टेडियम में मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस की। खास कर स्पिन गेंदबाजों का खूब सामना किया। प्रैक्टिस से होटल जाने पर दर्शकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। लंबे समय बाद विराट को दिल्ली में देख उनके फैंस सेल्फी लेने के लिए होड़ में लग गए। फैंस का प्यार देख कोहली गदगद हो गए। 

    कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "एक लंबे समय के बाद दिल्ली स्टेडियम में जाना सुखद रहा। दर्शकों का प्यार भावुक करता है।" बता दें कि कोहली ने नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में 12 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। कोहली ने अरुण जेटली स्टेडियम में 467 टेस्ट रन बनाए हैं। इसमें दो अर्द्धशतक और एक दोहरा शतक शामिल है। 2013 में अपने पहले टेस्ट में कोहली ने 1 और 42 रन बनाए।

    उसके बाद 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 44 और 88 रन बनाए। दो साल बाद कोहली ने अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका का सामना किया और अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा था। ऐसे में दिल्ली के फैंस उनके बल्ले से रन बनते हुए देखना चाहते हैं। बड़ी संख्या में दर्शकों ने मैच देखने के लिए टिकट खरीदे हैं।

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw पर भड़क गए फैंस, क्रिकेटर के दोस्‍त की कार में कर डाली तोड़फोड़, क्‍या है पूरा मामला?

    यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking : भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताने पर आईसीसी को हुआ अफसोस, फैंस से मांगी माफी