Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw पर भड़क गए फैंस, क्रिकेटर के दोस्‍त की कार में कर डाली तोड़फोड़, क्‍या है पूरा मामला?

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 04:54 PM (IST)

    Prithvi Shaws friend car vandalized भारतीय टीम के क्रिकेटर पृथ्‍वी शॉ फैंस के गुस्‍से का शिकार हुए। क्रिकेटर ने फैंस के साथ सेल्‍फी लेने से इंकार किया जिससे भड़के प्रशंसकों ने उनके दोस्‍त की कार में तोड़फोड़ कर दी है।

    Hero Image
    Prithvi Shaw's friend car vandalized: पृथ्‍वी शॉ के दोस्‍त की कार में तोड़फोड़ हुई

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के क्रिकेटर पृथ्‍वी शॉ मुंबई में फैंस के गुस्‍से का शिकार हुए। पृथ्‍वी ने मुंबई में पांच-सितारा होटल में फैंस को सेल्‍फी देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद गुस्‍साए प्रशंसकों ने क्रिकेटर के दोस्‍त की कार में तोड़फोड़ कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय पृथ्‍वी शॉ कार के अंदर मौजूद नहीं थे और पुलिस ने आरोपियों सना गिल व शोभित ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। यह घटना बुधवार को मुंबई में सहारा स्‍टार होटल के मैंशन क्‍लब की है। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों के एक ग्रुप ने होटल के अंदर पृथ्‍वी शॉ से सेल्‍फी की मांग की, क्रिकेटर ने तब उनका आग्रह मान लिया था।

    यहां हुआ असली पंगा

    आरोपियों ने जब दूसरी बार पृथ्‍वी शॉ से सेल्‍फी की मांग की तो क्रिकेटर ने इंकार कर दिया और मैनेजर ने उन्‍हें परिसर छोड़कर जाने के लिए कहा। फैंस को यह बर्दाश्‍त नहीं हुआ और वो होटल के बाहर पृथ्‍वी शॉ व उनके दोस्‍त के निकलने का इंतजार कर रहे थे। उन्‍होंने दोस्‍त की कार में तोड़फोड़ की क्‍योंकि वो मानकर चल रहे थे कि पृथ्‍वी शॉ कार के अंदर मौजूद हैं। इसके बाद आरोपियों ने दोस्‍त की कार को जोगेश्‍वरी लिंक रोड लोटस पेट्रोल पंप पर जाकर खड़ी कर दी।

    आरोपी ने फिर कार का कांच बेसबॉल से मारकर तोड़ दिया और शॉ के दोस्‍त के साथ मारपीट की। आरोपी ने दोस्‍त को 50,000 रुपये के लिए ब्‍लैकमेल भी किया। सूत्रों से जानकारी मिली कि शॉ होटल से अलग कार में गए थे और वो मारपीट से सुरक्षित रहे।

    शॉ के दोस्‍त ने दर्ज कराई शिकायत

    क्रिकेटर के दोस्‍त ने तुरंत ओशिवाड़ा पुलिस स्‍टेशन पर सूचना दी, जहां उनकी शिकायत बयान के साथ दर्ज की गई। पुलिस ने कहा कि वो घटना की जांच में जुटे हैं और आईपीसी की धारा 384, 143, 148, 149, 427, 504 और 506 के तहत सना गिल व शोभित ठाकुर को पकड़ा है।

    पृथ्‍वी शॉ की हाल ही में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई थी। हालांकि, उन्‍हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला। शॉ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनकी राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई थी।

    यह भी पढ़ें: भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताने पर आईसीसी को हुआ अफसोस, फैंस से मांगी माफी

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारतीय टीम को बड़े कारण से आखिरी पल में बदलना पड़ा होटल, विराट कोहली साथ नहीं ठहरे, जानें क्‍यों