Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    VHT 2025: विराट कोहली ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का दशकों पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 बल्लेबाज

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 04:53 PM (IST)

    विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाने के बाद उनका बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में भी गरज रहा है। शुक्रवार को गुज ...और पढ़ें

    Hero Image

    विराट कोहली ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट कोहली इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। दिल्ली से खेलते हुए विराट ने शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ शानदार 77 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही कोहली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइकल बेवन का दशकों पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। ऐसे में सिर्फ विराट ही नहीं रोहित शर्मी और ऋषभ पंत भी विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। पंत तो दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं औ उनके नेतृत्व में ही कोहली खेल रहे हैं।

    ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

    इस पारी के बाद कोहली का लिस्ट-ए का औसत 57.87 हो गया है। उन्होंने माइकल बेवन को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 5000 रन) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बेवन का लिस्ट-ए में रिकॉर्ड 57.86 है। बेवन ने साल 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद भी उनके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया था। हालांकि, तकरीबन दो दशक बाद उनका ये रिकॉर्ड कोहली के बल्ले से टूट गया है।

    कोहली की तुलना आम तौर पर सचिन तेंदुलकर से की जाती है। इसका कारण कोहली की रन बनाने की गति है। उनके हालिया रिकॉर्ड ने बताया है कि कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। गुजरात के खिलाफ बेंगलुरू स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। इससे पहले आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जमाया था। कोहली के बल्ले से उस मैच में 101 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी निकली थी।

    अब खेलते हैं सिर्फ वनडे

    साल 2024 में जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके तुरंत बाद ही कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। इसी साल मई में कोहली ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया। अब वह सिर्फ वनडे खेलते हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी कोहली के बल्ले से लगातार दो शतक निकले थे।

    यह भी पढ़ें- VHT 2025: ओडिशा के गेंदबाज ने किया कमाल, लिस्ट-ए क्रिकेट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा उत्‍तराखंड के खिलाफ 'गोल्‍डन डक' पर हुए आउट, निराश फैंस स्‍टेडियम छोड़कर गए