Virat Kohli Birth Day: रियान पराग ने कोहली को लेकर किया भावुक पोस्ट, बद्रीनाथ ने कहा Chubby, यूं मिली विराट को जन्मदिन की बधाइयां
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। टीम इंडिया के युवा सितारे रियान पराग ने तो कोहली के जन्मदिन पर भावुक पोस्ट लिख डाली है। वहीं सुरेश रेना रवि शास्त्री ने भी कोहली को जन्मदिन की बधाई दी है और बेहतर भविष्य की कामना की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनको जमकर बधाइयां मिल रही हैं। टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ी भी कोहली को बधाई दे रहे हैं। रियान पराग ने तो कोहली को लेकर भावुक पोस्ट लिखा है। वहीं सुरेश रेना, रवि शास्त्री ने भी कोहली को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है।
कोहली के जन्मदिन के मौके पर फैंस उनको जमकर दुआएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोहली को दुआएं देने वालों की कमी नहीं है। हर कोई कोहली के लिए ट्वीट कर रहा है और पोस्ट लिख रहा है।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Birth Day: जन्मदिन पर विराट कोहली को फैन ने दिया तोहफा, हाथ से बनाई हनुमान जी की पेंटिंग
पराग ने लिखा भावुक पोस्ट
भारतीय टीम के युवा सितारे रियान पराग, कोहली के मुरीद हैं। वह कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। कोहली के जन्मदिन के मौके पर रियान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें कोहली को सर्वकालिक महान बल्लेबाज बताया है। उन्होंने लिखा, "सर्वकालिक महान बल्लेबाज को जन्मदिन की मुबारकबाद। आपके जुनून, एग्रेशन और वर्क एथिक ने सिर्फ क्रिकेट में ही नए पैमाने तय नहीं किए बल्कि मुझे वो खिलाड़ी बनने में मदद की जो आज मैं हूं। आपको खेलते हुए देखना प्ररेणादायक है। आपके साथ मैदान शेयर करना वो याद है जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। एक सच्चे लीजेंड होने के लिए शुक्रिया।"
तुम्हारा समय आने वाला है
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली को बधाई दी है। कोहली और रवि शास्त्री की दोस्ती काफी गहरी है। ऐसे में मुश्किल समय से जूझ रहे कोहली को शास्त्री ने कहा है कि उनका समय आने वाला है। शास्त्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं चैम्प। ये साल अच्छा रहे। तुम्हारा समय आने वाला है। भागवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे।"
Many happy returns of the day Champ. Have a good one. Your time soon coming. God bless. @imVkohli pic.twitter.com/pAofqp5OIs
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 5, 2024
बद्रीनाथ ने बताया मोटा
वहीं भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज एस ब्रदीनाथ ने भी कोहली को बधाई दी है। बद्रीनाथ ने कोहली की फिटनेस की तारीफ करते हुए उन्हें विश किया है। बद्रीनाथ ने लिखा, "मोटे चीकू बच्चे से महान खिलाड़ी बनने तक, तुम्हारे एटीट्यूड और एप्रोच ने भारत के क्रिकेट खेलने के तरीके को बदल डाला। जन्मदिन की शुभकामनाएं।"
From a chubby kid cheeku to becoming a GOAT, your attitude and approach changed the way India 🇮🇳 played cricket. Happy Birthday @imVkohli 🥳 #HappyBirthdayVirat pic.twitter.com/yLH8vzqe7O
— S.Badrinath (@s_badrinath) November 5, 2024
सुरेश रैना ने भी किया विश
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कोहली को जन्मदिन पर विश किया है। रैना ने एक्स पर लिखा, "एक महान क्रिकेटर से प्ररेणादायक इंसान तक। विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका आने वाला साल खुशियां से भरा रहे।"
To an iconic cricketer and an inspiring individual, @imVkohli, happy birthday! May your year ahead be filled with joy and success. #HappyBirthdayKingKohli pic.twitter.com/6CeAX70lbq
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 5, 2024
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Birth Day: जन्मदिन पर विराट कोहली को फैन ने दिया तोहफा, हाथ से बनाई हनुमान जी की पेंटिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।