Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Birth Day: रियान पराग ने कोहली को लेकर किया भावुक पोस्ट, बद्रीनाथ ने कहा Chubby, यूं मिली विराट को जन्मदिन की बधाइयां

    भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। टीम इंडिया के युवा सितारे रियान पराग ने तो कोहली के जन्मदिन पर भावुक पोस्ट लिख डाली है। वहीं सुरेश रेना रवि शास्त्री ने भी कोहली को जन्मदिन की बधाई दी है और बेहतर भविष्य की कामना की है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 05 Nov 2024 03:27 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली को जन्मदिन पर मिल रही हैं बधाइयां

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनको जमकर बधाइयां मिल रही हैं। टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ी भी कोहली को बधाई दे रहे हैं। रियान पराग ने तो कोहली को लेकर भावुक पोस्ट लिखा है। वहीं सुरेश रेना, रवि शास्त्री ने भी कोहली को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली के जन्मदिन के मौके पर फैंस उनको जमकर दुआएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोहली को दुआएं देने वालों की कमी नहीं है। हर कोई कोहली के लिए ट्वीट कर रहा है और पोस्ट लिख रहा है।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli Birth Day: जन्मदिन पर विराट कोहली को फैन ने दिया तोहफा, हाथ से बनाई हनुमान जी की पेंटिंग

    पराग ने लिखा भावुक पोस्ट

    भारतीय टीम के युवा सितारे रियान पराग, कोहली के मुरीद हैं। वह कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। कोहली के जन्मदिन के मौके पर रियान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें कोहली को सर्वकालिक महान बल्लेबाज बताया है। उन्होंने लिखा, "सर्वकालिक महान बल्लेबाज को जन्मदिन की मुबारकबाद। आपके जुनून, एग्रेशन और वर्क एथिक ने सिर्फ क्रिकेट में ही नए पैमाने तय नहीं किए बल्कि मुझे वो खिलाड़ी बनने में मदद की जो आज मैं हूं। आपको खेलते हुए देखना प्ररेणादायक है। आपके साथ मैदान शेयर करना वो याद है जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। एक सच्चे लीजेंड होने के लिए शुक्रिया।"

    तुम्हारा समय आने वाला है

    वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली को बधाई दी है। कोहली और रवि शास्त्री की दोस्ती काफी गहरी है। ऐसे में मुश्किल समय से जूझ रहे कोहली को शास्त्री ने कहा है कि उनका समय आने वाला है। शास्त्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं चैम्प। ये साल अच्छा रहे। तुम्हारा समय आने वाला है। भागवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे।"

    बद्रीनाथ ने बताया मोटा

    वहीं भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज एस ब्रदीनाथ ने भी कोहली को बधाई दी है। बद्रीनाथ ने कोहली की फिटनेस की तारीफ करते हुए उन्हें विश किया है। बद्रीनाथ ने लिखा, "मोटे चीकू बच्चे से महान खिलाड़ी बनने तक, तुम्हारे एटीट्यूड और एप्रोच ने भारत के क्रिकेट खेलने के तरीके को बदल डाला। जन्मदिन की शुभकामनाएं।"

    सुरेश रैना ने भी किया विश

    टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कोहली को जन्मदिन पर विश किया है। रैना ने एक्स पर लिखा, "एक महान क्रिकेटर से प्ररेणादायक इंसान तक। विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका आने वाला साल खुशियां से भरा रहे।"

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli Birth Day: जन्मदिन पर विराट कोहली को फैन ने दिया तोहफा, हाथ से बनाई हनुमान जी की पेंटिंग