Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar और Virat Kohli के नाम पर बने हैं रेलवे स्टेशन! जानें दिग्गज कभी खुद वहां क्यों नहीं गए

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:36 AM (IST)

    Sachin Tendulkar को दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई (महाराष्ट) में हुआ था। क्रिकेट के भगवान के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनके रिकॉर्ड्स के बारे में लोगों को जानकारी तो जरूर होगी लेकिन बहुत कम लोगों को ये मालूम है कि देश में Sachin (सचीन) नाम का एक रेलवे स्टेशन भी है।

    Hero Image
    Sachin Tendulkar और Virat Kohli के नाम के हैं रेलवे स्टेशन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Sachin Tendulkar Railway Station: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और फैंस के दिलों की धड़कन विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के दो ऐसे नाम, जिन्होंने टीम इंडिया को एक अलग पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन और विराट की आमतौर पर तुलना की जाती है कि दोनों में से कौन बेस्ट बल्लेबाज है, लेकिन सचिन तेंदुलकर की तुलना किसी से करना लाजमी नहीं, क्योंकि वह अपने दौर में सबसे बेस्ट रहे और उन्हें क्रिकेट में भगवान का दर्जा मिला।

    अब विराट कोहली को एक गुट किंग मानता है। वह भी सचिन के नक्शेकदम पर ही चल रहे हैं। वैसे तो भारतीय क्रिकेट के इन दोनों चेहरों की पूरी दुनिया दीवानी है।

    सचिन और विराट के बारे में एक-एक जानकारी फैंस जानना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों के नाम के रेलवे स्टेशन भी है, लेकिन दिग्गज खुद कभी नहीं गए। ऐसा क्यों आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

    Sachin Tendulkar और Virat Kohli के नाम के हैं रेलवे स्टेशन 

    सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Railway Station) को दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई (महाराष्ट) में हुआ था। क्रिकेट के भगवान के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनके रिकॉर्ड्स के बारे में लोगों को जानकारी तो जरूर होगी लेकिन बहुत कम लोगों को ये मालूम है कि देश में 'Sachin' (सचीन) नाम का एक रेलवे स्टेशन भी है।

    यह भी पढ़ें: Ranji Round UP: तीन खिलाडियों ने जड़ी डबल सेंचुरी, विराट कोहली फेल; रहाणे-पुजारा शतक से चूके

    सिर्फ सचिन ही नहीं, बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli Railway Station) के नाम पर भी रेलवे स्टेशन है, लेकिन दोनों ही दिग्गज आजतक वहां नहीं गए। इसके पीछे की वजह ये है कि विराट और सचिन दोनों के जन्म से पहले ही उनके नाम से ये रेलवे स्टेशन बने हुए हैं। यानी कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की पॉपुलेरिटी की वजह से कोई रेलवे स्टेशन का नाम नहीं रखा गया है।

    दिल्ली से कितना दूर हैं सचिन तेंदुलकर के नाम का रेलवे स्टेशन?

    सचिन तेंदुलकर के नाम का रेलवे स्टेशन गुजरात राज्य के सूरत शहर के पास मुंबई-अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली लाइन पर स्थित है। स्टेशन की तस्वीर पूर्व भारतीय टीम के कप्तान सुनील गावस्कर ने साल 2023 में शेयर की थी और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा था कि पिछली सदी के लोगों की सूरत के निकट एक स्टेशन का नाम, खेल के महान प्लेयर्स में से एक और मेरे पसंदीदा क्रिकेटर और मेरे पंसदीदा इंसान पर रखने के पीछे क्या दूरदर्शिता थी?

    सचिन तेंदुलकर के नाम का रेलवे स्टेशन राजधानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 13-15 घंटे के करीब दूर है।

    राजधानी दिल्ली से कोहली के नाम का रेलवे स्टेशन कितनी दूर?

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम का रेलवे स्टेशन नागपुर सीआर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत भोपाल-नागपुर खंड का एक स्टेशन है। यह महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कलमेश्वर में येलकापर में राज्य राजमार्ग 250 के बगल में स्थित है। कोहली रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 19-20 घंटे की है।