IND vs AUS: याद कर लो ये डेट! इस दिन वापसी करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, कंगारुओं से है मुकाबला
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दोनों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी है। पहला मैच 19 अक्टूबलर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद एडिलेड और सिडनी में मैच खेले जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज का रोमांच खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस अब भारतीय के अगले मिशन का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही टी20I और टेस्ट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की बाट जोह रहे हैं।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा। इसके बाद एडिलेड और सिडनी में मैच खेले जाएंगे।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा-
- पहला वनडे मैच- 19 अक्टूबर, पर्थ
- दूसरा वनडे मैच- 23 अक्टूबर, एडिलेड
- तीसरा वनडे मैच- 25 अक्टूबर, सिडनी
टेस्ट और टी20I से ले चुके हैं संन्यास
दोनों अनुभवी भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फटाफट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित ने संन्यास का एलान किया। इसके बाद कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर तहलका मचा दिया। रोहित और विराट को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेलते हुए देखा गया था।
19 अक्टूबर से दौरे की होगी शुरुआत
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही दोनों क्रिकेटरों के टेस्ट करियर पर दाग लगा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों का प्रदर्शन खराब रहा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में ही उनकी वापसी बेहद भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण रहेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को, दूसरा मैच 23 अक्टूबर और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।