Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli और Anushka के सपनों वाला घर तैयार! किशोर कुमार के अपार्टमेंट को छोड़कर जल्द करेंगे गृह-प्रवेश

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 05:31 PM (IST)

    Virat Kohli Anushka Sharma New House भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का नया आलिशाना तैयार हो गया है। कोहली-अनुष्का जल्द ही अलीबाग वाले नए विला में गृह प्रवेश की पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में इस कपल को गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया था।

    Hero Image
    Virat Kohli और Anushka Sharma का नया आशियाना तैयार हुआ

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Anushka Sharma New house: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है। इन दोनों का रिश्ता हमेशा से चाहनेवालों के लिए गोल्स सेट करता है। कोहली-अनुष्का की ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनके भक्ति में लीन की वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कपल काफी आलीशान बंगले में रहता है। हाल ही में इस जोड़ी ने मुंबई के आलीबाग में एक लग्जरी ड्रीम होम खरीदा हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीबाग मेंशन की कीमत 34 करोड़ रुपये के आस-पास है। उनके नए घर का गृह प्रवेश जल्दी ही होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है।

    Virat Kohli और Anushka Sharma का नया आशियाना तैयार हुआ

    दरअसल, स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Anushka New Home Alibaug) 14 जनवरी को अलीबाग में अपने हॉलिडे होम से मुंबई लौट आए। पूर्व भारतीय कप्तान को गेटवे ऑफ इंडिया जेटी पर पेपराजी ने स्पॉट किया। अब खबरें सामने आ रही है कि कपल अलीबाग में अपना नया घर बनवा रहा था, जिसका निर्माण पूरा हो चुका है। कोहली-अनुष्का अब अपने नए घर में गृह प्रवेश सेरेमनी आयोजित करने जा रहे हैं।

    इससे पहले दोनों के लंदन में शिफ्ट होने की खबरें थी, लेकिन अब इस कपल के अलीबाग में नया आशियाना बनवाने की तैयारी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी फेरी से अलीबाग जाता दिख रहा है। उसके हाथ में कई बैग है, जिसमें पूजा का सामान रखा है। उस वीडियो में एक पंडित भी नजर आ रहा हैं।

    वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि अलीबाग में विरुष्का का ड्रीम हाउस बन चुका और अब पूजा का समय है। आज हमने पंडित जी को गृह प्रवेश पूजा के लिए नए घर जाते देखाष भारत में विराट और अनुष्का इसी घर में रहा करेंगे। ये उनका ड्रीम हाउस है।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli का भाग्य खुलना तय! वाइफ Anushka के साथ पहुंचे वृंदावन; माथा टेककर लिया गुरु जी का आशीर्वाद- VIDEO

    पूजा में अकाय और वामिका भी शामिल होंगे। मुंबई के अलीबाग में 7,171 वर्ग फीट में फैले आलीशान घर की कीमत 34 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, कोहली के पास गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये का बंगला भी है।

    आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार, कोहली और अनुष्का के हॉलिडे होम का निर्माण स्टीफन एंटोनी ओल्मेसडाहल ट्रूएन आर्किटेक्ट्स (SAOTA) ने किया है, जिसका नेतृत्व फिलिप फौचे कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    विराट कोहली ने दिवंगत सिंगर किशोर कुमार का बंगला 2022 में किराए पर लिया था। जुहू स्थिति इस प्रोपर्टी को कोहली ने 5 साल के लिए लीज पर लिया है। जहां उन्होंने अपना रेस्टोरेंट भी बनाया। विराट-अनुष्का मुंबई के पॉश इलाके जुहू में 2.76 लाख रुपये हर महीना फ्लैट का किराए देते है।