Kapil Dev के ऑफर को Vinod Kambli ने किया स्वीकार, बताया फ्यूचर का पूरा प्लान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों चर्चा में हैं। उनका एक वीडिया वायरल हुआ। इसमें वह सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आए थे। सचिन से भी ज्यादा प्रतिभाशाली माने जाने वाले कांबली का करियर बहुत लंबा नहीं रहा। विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर ने स्टैचू अनावरण के मौके पर ये दोनों ही क्रिकेटर एक बार फिर मिले थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडिया वायरल हुआ था। इसमें वह अपने बचपन के दोस्त और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आए थे। सचिन से भी ज्यादा प्रतिभाशाली माने जाने वाले कांबली का करियर बहुत लंबा नहीं रहा।
कांबली की स्थिति काफी खराब
विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर ने स्टैचू अनावरण के मौके पर ये दोनों ही क्रिकेटर एक बार फिर मिले थे। इस दौरान वायरल हुए वीडियो में देखा गया था कि कांबली की स्थिति काफी खराब हो गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कांबली को लेकर चिंता जाहिर की। अब कांबली का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने खुलकर अपने बारे में बात की है।
मदद के लिए आगे आए कपिल देव
कांबली का कहना है कि कमबैक करने और रिहैब करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कांबली के इलाज का खर्च देने की पेशकश की थी। इसके लिए उन्होंने शर्त रखी थी कांबली को रिहैब के लिए जाना होगा। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी आगे आए और कांबली की मदद करने की पेशकश की।
कांबली ने ऑफर किया स्वीकार
कांबली ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर कहा, उनकी माली हालत खराब है। जिस तरह से मेरी पत्नी ने सब कुछ संभाला है, उन्हें सलाम है। सुनील गावस्कर और कपिल देव का ऑफर मुझे स्वीकार है। मैं रिहैब के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मुझे इसमें कोई झिझक नहीं है, क्योंकि जब तक मेरा परिवार मेरे साथ नहीं है, मैं किसी भी चीज से नहीं डरता। मैं इसे पूरा करके लौटूंगा।
बीसीसीआई से मिलती है पेंशन
2022 में कांबली ने बताया था कि उनकी आय का एकमात्र स्रोत बीसीसीआई की पेंशन है। बीसीसीआई से उन्हें हर महीने 30,000 रुपये पेंशन मिलती है। पूर्व बल्लेबाज ने भरोसा जताया कि अगर कोई स्थिति आती है तो बीसीसीआई उनकी मदद के लिए आगे आएगा। कांबली ने यह भी खुलासा किया कि भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा और अबे कुरुविला भी उनसे संपर्क कर चुके हैं।
कांबली ने कहा, "जडेजा मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह मुझसे मिलने आए। हाल ही में कई लोगों ने मुझे फोन किया। सभी ने मुझे देखा। निश्चित रूप से बीसीसीआई मदद करेगा। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरुविला वह मेरे संपर्क में हैं और वह मेरी पत्नी के भी संपर्क में हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।