Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं कमबैक करूंगा', विनोद कांबली ने अपने बारे में खोला हर राज, सचिन तेंदुलकर को लेकर किया बड़ा खुलासा

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 09:57 AM (IST)

    सचिन तेंदुलकर और उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली का हाल ही में एक वीडियो वायरस हुआ था जिसमें कांबली की हालत काफी खराब दिख रही थी। इसके बाद कांबली को लेकर कई तरह की खबरें चलीं। इस बीच कांबली का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ और अपने जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर को लेकर बात की है।

    Hero Image
    विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कर दिया खुलासा

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दस कमबैक। सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली को लेकर जब बात होगी तो ये 10 कमबैक उनकी कहानी को बयां करने के लिए काफी है। सचिन से ज्यादा प्रतिभाशाली माने जाने वाले कांबली को टीम इंडिया से काफी ज्यादा अंदर-बाहर होना पड़ा। फिर समय ऐसा आया कि कांबली हमेशा के लिए टीम से बाहर हो गए और फिर संन्यास ले लिया। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कांबली की स्थिति काफी खराब देखने को मिली। वह सचिन तेंदुलकर से मिले और फिर उनका वीडियो चर्चा में आ गया। इसके बाद कांबली का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने खुलकर अपने बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांबली और सचिन के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर ने स्टैचू अनावरण के मौके पर ये दोनों मिले थे। तब सचिन अपने दोस्त कांबली से मिले थे। इसके बाद कांबली को लेकर काफी बातें होने लगी। उनकी स्थिति पर कई लोगों ने चिंता व्यक्त की। कांबली ने बताया है कि वह कमबैक करने और रिहैब करने के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें- Vinod Kambli को चलने के लिए लेना पड़ा लोगों का सहारा, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का Video भावुक कर देगा

    हो रहा है सुधार

    कांबली ने हाल ही में विकी लालवानी को इंटरव्यू दिया है और अपनी स्थिति के बारे में बताया है। कांबली ने बताया है कि उनको यूरिन इंस्पेक्शन है जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई है। बीते एक महीने से वह इससे परेशान हैं। कांबली ने कहा है कि उनकी पत्नी उनका बहुत ख्याल रख रही हैं और उनकी हालत सुधरी है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "मैं अब ठीक हूं। मेरी पत्नी मेरा ख्याल रख रही है। वह मुझे तीन अलग-अलग अस्पताल में ले गई और कहा कि आपको फिट होना है। मैं जब गिरा तो मेरे बेटे ने मुझे उठाया। मेरी पत्नी और मेरी बेटी हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं।"

    सुनील गावस्कर ने हाल ही में कांबली की मदद करने की बात कही थी, लेकिन ये भी कहा था कि वह ऐसा तब करेंगे जब कांबली रिहैब के लिए तैयार होंगे। कांबली ने कहा है कि वह रिहैब के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं रिहैब के लिए तैयार हूं। मैं वहां इसलिए जाना चाहता हूं क्योंकि मैं किसी से डरता नहीं हूं। मेरा परिवार मेरे साथ है।

    सचिन को लेकर कही ये बात

    कांबली ने साल 2009 में कहा था कि सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद नहीं की। हालांकि, कांबली ने अब इस पर सफाई दी है और कहा है कि वह उस समय काफी परेशान थे इसलिए ये बात कही थी, लेकिन असल में सचिन ने हमेशा उनकी मदद की है। कांबली ने कहा, "उस समय ये बात मेरे दिमाग में ऐसे ही आ गई क्योंकि मैं परेशान था, लेकिन सचिन ने मेरे लिए कब कुछ किया। 2013 में मेरी दो सर्जरी उन्होंने कराईं। उन्होंने हमेशा मेरी मदद की। हम बचपन के दोस्त हैं, वो मेरी जिगरी है।"

    मैं कमबैक करूंगा

    इंटरव्यू के आखिरी हिस्से में जब कांबली से पूछा गया कि उनके बच्चे क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि ये उनके ऊपर है। इसके साथ ही कांबली ने एक बहुत बड़ी बात भी कह दी। उन्होंने कहा कि वह वापसी करेंगे। कांबली ने कहा, "ये बेटी के ऊपर है कि उन्हें क्या करना है, लेकिन इतना पता है कि क्रिस्टियानो (कांबली का बेटा) को क्रिकेट खेलना है। मैं भी उसके साथ खेलता हूं। मैं चाहता हूं कि सभी अपने बच्चे को सिखाएं। प्ररेणा सभी को अपने माता-पिता से मिलती है।"

    कांबली ने कहा, "अभी हेल्थ के कारण मेरा खेलना कम हो गया। लेकिन हेल्थ पूरी सही करूंगा और वापस आऊंगा। मैं कमबैक करूंगा। मैं आपसे कह रहा हूं।"

    यह भी पढ़ें- 'मेरी आंखों में आंसू आ गए', विनोद कांबली से मिलने के बाद भावुक हो गए पूर्व भारतीय स्टार, हालत पर जताया दुख