Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या ने देखा आइपीएल का फाइनल मैच, वीडियो वायरल

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 11:26 AM (IST)

    सिद्धार्थ माल्या ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सिद्धार्थ और उनके पिता विजय माल्या रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को चीयर करते दिख रहे हैं।

    लंदन। करोड़ों का लोन लेकर देश छोड़ चुके डिफाल्टर विजय माल्या ने बेपरवाह होकर आइपीएल सीजन नौ का फाइनल मैच इंज्वाय किया। माल्या के विदेश जाने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि उनका खुशनुमा वीडियो सामने आया है। वीडियो अपलोड होते ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सिद्धार्थ माल्या और उनके पिता विजय माल्या अपनी टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को चीयर करते दिख रहे हैं। वीडियो में सिद्धार्थ माल्या और विजय माल्या के अलावा कुछ और लोग भी आइपीएल का फाइनल मैच इंज्वाय करते दिख रहे हैं।

    बताते चलें कि विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ से अधिक रुपये बकाया है। तमाम कोशिशों के बावजूद भारत विजय माल्या को भारत से बाहर जाने से नहीं रोक सका। अब भारत सरकार विजय माल्या को ब्रिटेन से वापस लाने की जुगत में है।

    विजय माल्या को भारत लाने के लिए भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से संपर्क साधा था। लेकिन भारत सरकार का यह प्रयास विजय माल्या को भारत लाने में सफल नहीं रहा। विजय माल्या मार्च के बाद से ब्रिटेन में रह रहे हैं। विजय माल्या ने यूनाइटेड स्पिरिट के चेयरमैन पद से त्यागपत्र देने के कुछ दिनों बाद ही आरसीबी के निदेशक का पद भी छोड़ दिया था। हालांकि सिद्धार्थ अभी भी इसके बोर्ड में है।