Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका दौरे से पहले संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, विजय हजारे में केरल के लिए 13 गेंद में ठोके नाबाद 35 रन

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 08:37 PM (IST)

    अलुर में केएससीए क्रिकेट ग्राउंड 2 पर रविवार 3 दिसंबर को सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा। कम स्कोर का पीछा करते हुए सैमसन ने 13 गेंद का सामना करते हुए 3 छक्के और 4 चौके के साथ नाबाद 35 रन की पारी खेली। केरल ने 19.5 ओवर में 120 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले सैमसन ने 5 मैचों में सिर्फ 101 रन ही बनाए थे।

    Hero Image
    संजू सैमसन ने केरल के लिए खेली दमदार पारी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। केरल के लिए खेलते हुए पुडुचेरी के खिलाफ 13 गेंद पर नाबाद 35 रन की पारी ताबड़तोड़ पारी खेली। सैमसन की इस पारी से केरल ने जीत दर्ज की। इस जीत के साथ केरल विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलुर में केएससीए क्रिकेट ग्राउंड 2 पर रविवार, 3 दिसंबर को सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा। कम स्कोर का पीछा करते हुए सैमसन ने 13 गेंद का सामना करते हुए 3 छक्के और 4 चौके के साथ नाबाद 35 रन की पारी खेली। केरल ने 19.5 ओवर में 120 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले सैमसन ने 5 मैचों में सिर्फ 101 रन ही बनाए थे।

    नॉकआउट में पहुंच केरल की टीम

    संजू सैमसन के नेतृत्व में केरल ने 6 में से 5 पांच मैच जीतकर ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। वहीं, मुंबई ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है। रविवार को मुंबई को त्रिपुरा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए संजू सैमसन का चयन किया गया है। ऐसे में वह विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले के लिए केरल टीम में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- 'ये शाम भी गुजर जाएगी...' नितीश राणा के सांकेतिक पोस्ट ने फैंस के बीच मचा दी हलचल, अटकलों का बाजार हुआ गर्म

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ घोषित भारतीय टीम

    वनडे के लिए भारत की टीम:- ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni Horse Video: 'नहीं, अब खत्म हो गया...' चेतक के साथ खेलते हुए दिखाई दिए धोनी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो