Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई इस मिस्ट्री गेंदबाज की, आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में आया था नजर

    Updated: Sun, 29 Sep 2024 06:00 AM (IST)

    बांग्लादेश के खिलाफ बीसीसीआई ने टी20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आईपीएल खेलने वाले मयंक यादव को पहली बार चुना गया है। वहीं तीन साल बाद वरुण चक्रवर्ती की भारतीय टीम में एक बार फिर वापसी हुई है। चक्रवर्ती ने साल 2021 के टी20I वर्ल्ड कप में खेला था।

    Hero Image
    तीन साल बाद हुई वरुण चक्रवर्ती की भारतीय टीम में वापसी। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी टी20I सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में एक ऐसे गेंदबाज के चयन ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। क्योंकि यह खिलाड़ी अब करीब तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कुछ आईपीएल सीजन में इस गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की। आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओल से खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की थी। वह 14 पारियों में 21 विकेट लेकर चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

    तीन साल बाद हो रही है वापसी

    मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2021 में टी20I खेला था। इसी साल 25 जून को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था और आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था। ऐसे में अब वरुण चक्रवर्ती करीब 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।

    नाम दर्ज दो अंतरराष्ट्रीय विकेट

    हालांकि, रवि बिश्नोई के होते हुए इनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी। वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए 6 टी20I मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए हैं। 71 आईपीएल मुकाबलों में उनके नाम 83 विकेट दर्ज हैं।

    यह भी पढे़ं- India T20I Squad: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का एलान, Mayank Yadav को पहली बार मिला मौका

    यह भी पढे़ं- IND vs BAN T20 Squad: बदकिस्‍मती ने नहीं छोड़ा साथ! T20I स्‍क्‍वाड में जगह पाने के हकदार थे ये 5 स्‍टार खिलाड़ी

    comedy show banner