Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    India T20I Squad: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का एलान, Mayank Yadav को पहली बार मिला मौका

    Updated: Sat, 28 Sep 2024 10:03 PM (IST)

    बीसीसीआई की मेंस चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20I सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत ग्वालियर नई दिल्ली और हैदराबाद में तीन टी20I मैच खेलेगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल डेब्यू में तहलका मचाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है।

    Hero Image
    मयंक यादव को भारतीय टीम में मिली जगह। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ बीसीसीआई ने टी20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आईपीएल खेलने वाले मयंक यादव को पहली बार चुना गया है। अभिषेक शर्मा की भी वापसी हुई है। साथ ही विकेट कीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई की मेंस चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20I सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत ग्वालियर, नई दिल्ली और हैदराबाद में तीन टी20I मैच खेलेगा। सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय टीम सीरीज पर जीतने की कोशिश करेगी।

    मयंक यादव को मिली जगह

    टेस्ट का हिस्सा रहे शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इनकी जगह, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। आईपीएल 2024 में घातक गेंदबाजी करने का उन्हें इनाम मिला है।

    बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:-

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

    यह भी पढे़ं- IPL को लेकर जय शाह की बड़ी घोषणा, भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी 7.5 लाख रुपये मैच फीस; पूरा सीजन खेलने पर बनेंगे करोड़पति

    यह भी पढे़ं- India vs Bangladesh: क्रिकेटर्स को पसंद आई बेसन की रोटी और कबाब, जानें किस प्‍लेयर ने किस व्‍यंजन का लिया जायका